वायरल वीडियो: कश्मीरी लड़के का ये स्टंट देख रूक जाएंगी आपकी सांसे, उमर अब्दुल्ला ने किया शेयर
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 24, 2018 17:22 IST2018-01-24T16:59:18+5:302018-01-24T17:22:15+5:30
वीडियो देख आपको भी एक पल के लिए यकीन नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

वायरल वीडियो: कश्मीरी लड़के का ये स्टंट देख रूक जाएंगी आपकी सांसे, उमर अब्दुल्ला ने किया शेयर
भारत हो या कोई और देश ट्रेन की पटरी पर लोगों के स्टंट हमेशा ही देखने को मिल जाते हैं। खासकर इसमें नवजवान लड़के काफी आगे रहते हैं। ताजा मामला कश्मीरी लड़के का है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवा लड़का पटरी पर लेटा नजर आ रहा है। इतना ही नहीं सामने से तेजी से आती ट्रेन को देखकर भी वह पटरी से नहीं हटा और ट्रेन ऊपर ने निकल गई।
इस वीडियो को उमर अब्दुल्ला ने भी शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा है कि साहस दिखाने का यह तरीका काफी गलत है। मुझे पता नहीं यह नवजवान इस तरह की घटिया हरकत क्यों कर रहा है।
There is something drastically wrong with this sort of adventure seeking. I can’t believe the stupidity of these young men. pic.twitter.com/83lLWanozR
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 23, 2018
वीडियो को जब आप देखना शुरू करेंगे तो एक युवा ट्रेन की पटरी पर लेट कर ट्रेन के आने का इंताजार करने लगता है और ट्रेन के पास आने के बाद वह डरता नहीं है। पूरी ट्रेन उसके ऊपर से पार हो जाती है लेकिन उसको कुछ नहीं होता है। सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि जैसे ही पूरी ट्रेन पार हो जाती है, वह लड़का बहुत जश्न मनाता है।