वायरल वीडियो: कश्मीरी लड़के का ये स्टंट देख रूक जाएंगी आपकी सांसे, उमर अब्दुल्ला ने किया शेयर

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 24, 2018 17:22 IST2018-01-24T16:59:18+5:302018-01-24T17:22:15+5:30

वीडियो देख आपको भी एक पल के लिए यकीन नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

kashmiri boy stunt on railway track train passes over him body viral video | वायरल वीडियो: कश्मीरी लड़के का ये स्टंट देख रूक जाएंगी आपकी सांसे, उमर अब्दुल्ला ने किया शेयर

वायरल वीडियो: कश्मीरी लड़के का ये स्टंट देख रूक जाएंगी आपकी सांसे, उमर अब्दुल्ला ने किया शेयर

भारत हो या कोई और देश ट्रेन की पटरी पर लोगों के स्टंट हमेशा ही देखने को मिल जाते हैं। खासकर इसमें नवजवान लड़के काफी आगे रहते हैं। ताजा मामला कश्मीरी लड़के का है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवा लड़का पटरी पर लेटा नजर आ रहा है। इतना ही नहीं सामने से तेजी से आती ट्रेन को देखकर भी वह पटरी से नहीं हटा और ट्रेन ऊपर ने निकल गई। 

इस वीडियो को उमर अब्दुल्ला ने भी शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा है कि साहस दिखाने का यह तरीका काफी गलत है। मुझे पता नहीं यह नवजवान इस तरह की घटिया हरकत क्यों कर रहा है। 



वीडियो को जब आप देखना शुरू करेंगे तो एक युवा ट्रेन की पटरी पर लेट कर ट्रेन के आने का इंताजार करने लगता है और ट्रेन के पास आने के बाद वह डरता नहीं है। पूरी ट्रेन उसके ऊपर से पार हो जाती है लेकिन उसको कुछ नहीं होता है। सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि जैसे ही पूरी ट्रेन पार हो जाती है, वह लड़का बहुत जश्न मनाता है।  

Web Title: kashmiri boy stunt on railway track train passes over him body viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे