ठळक मुद्देVIDEO: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दो बसों में भीषण भिड़ंत, 30 लोग घायल
Kanpur Bus Accident:उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दो बसों में आपस में टकरा गई। ये घटना बिल्हौर क्षेत्र के मकनपुर गांव के पास की बताई जा रही है, इस हादसे में 30 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा की ड्राईवर को नींद आने के कारण ये हादसा हुआ है, टक्कर सुबह 4 बजे हुई थी और टक्कर इतनी तेज हुई की बस पलट गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया।