'अगर भगवान हैं तो वह कोरोना को खत्म क्यों नहीं कर देते', सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज काटजू ने पूछा सवाल, तो मिले ऐसे जवाब
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 14, 2020 09:52 IST2020-04-14T09:52:56+5:302020-04-14T09:52:56+5:30
कोरोना वायरस की वजह से दुनिया की आधी से भी ज्यादा आबादी घर में लॉकडाउन है। विश्व में कोरोना वायरस से एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Markandey Katju (File Photo)
नई दिल्ली: दुनियाभर में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष रहे मार्कंडेय काटजू ने एक ट्वीट किया। जो वायरल हो गया है। मार्कंडेय काटजू ने 13 अप्रैल को ट्वीट कर सवाल किया, ''अगर भगवान हैं तो वह कोरोना को खत्म क्यों नहीं कर देते''। मार्कंडेय काटजू के इस ट्वीट को 7 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और एक हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मार्कंडेय काटजू के इस सवाल पर ट्विटर यूजर्स अलग-अलग तरह के जवाब दे रहे हैं।
कुछ यूजर्स ने लिखा कि भगवान ने यह सारे काम डॉक्टर और वैज्ञानिकों के लिए छोड़ा हुआ है। तो कुछ का कहना है कि भगवान हमें हसूस कराना चाह रहे हैं कि मैं हूं। वहीं कुछ लोग ऐसे वक्त में इस तरह के सवाल करने पर मार्कंडेय काटजू की आलोचना भी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स जस्टिस काटजू से ही पूछ रहे हैं कि क्या आपने कभी पूजा की है?
देखें लोगों की प्रतिक्रिया
अगर भगवान है तो वह कोरोना को खत्म क्यों नहीं कर देता -मार्कंडेय काटजू
— Bablu Sharma 🇮🇳 (@Bsharma7) April 13, 2020
भगवान ने यह महान कार्य महान वैज्ञानिक और डॉक्टरों के जिम्मे किया है।रहा सवाल कोराना दूर करने का तो यह काम वह नियत समय पर कर देगे।तब तक घर पर ही रहिए। उन्हे हम से आप से रायसुमारी की आदत नहीं।
भगवान ने कहा है
— स्वामी जी ऊँ श्रीं ब्रह्म शंकराचार्य (@2uLqZkhkE5olmFV) April 13, 2020
काल रूप तिनकर मैं भ्राता शुभ अरू अशुभ करम फल दाता जय नारायण
Why should he instead
— Er. shahid (@wanishahid88) April 13, 2020
This is an award of our deeds & untill the world will not repent such rewards will b repeatedly served to us
@mkatju Did you pray to God ? . Did you thanked and prayed to God before Corona ?
— Ansil Khan أَنسل خان (@ANSILKHANLR) April 13, 2020
Coz he doesn't serve only humans.. maybe he listened to Animals this time
— Poonam Ralh (@iPoonamRalh) April 13, 2020
Because , he want to teach us , how important our environment is ??
— JUNAID KHAN (@khanjunaid56) April 13, 2020
God wants to make us realise first that there is a God, up there. Once, realisation is in place, Corona will be eradicated.
— Nads (@hakim_naved) April 13, 2020
मेंने गीता कुरान को कभी, लड़ते नहीं देखा।
— Manoj Kumar (@ManojKu95233601) April 13, 2020
जो इनके लिए लड़ते हैं, उन्हें कभी पढ़ते नहीं देखा। 🤔🙄
अब भगवान याद आ रहा हैं। प्रकृति अपने हिसाब से ईलाज करती है, तुम्हारी नही चलेगी। और करो प्रकृति से विद्रोह। एक वायरस के सामने आज सारे देश ने घुटने टेक दिए, अभी भी वक़्त हैं , हम इंसानों को समझना होगा कि प्रकृति से हम जितना लेते हैं उतना उसे देना भी होगा।
— Bablu Sharma 🇮🇳 (@Bsharma7) April 13, 2020
If there is a jejus and allah why does they not eradicate corona ?
— Avadhut Wagh (@Avadhutwaghbjp) April 13, 2020
मार्कंडेय काटजू ने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर ट्वीट कर कही थी ये बात
मार्कंडेय काटजू ने इससे पहले देश में कोरोना के मद्देनजर लगे लॉकडाउन बढ़ाने के मामले पर विरोध जता चुके हैं। मार्कंडेय काटजू ने ट्वीट कर कहा था, अगर ये लॉकडाउन बढ़ेगा तो लोग भूख से मरने लगेंगे। देश के राजनेता लॉकडाउन इसलिए बढ़ाना चाहते हैं कि क्योंकि अगर लॉकडाउन हटने से किसी की भी मौत होती है तो उसकी जिम्मेदारी उनकी ही होगी। इसीलिए ये लोग चाहते हैं कि लॉकडाउन जारी रहे।
Continuing lockdown
— Markandey Katju (@mkatju) April 12, 2020
Truth is most politicians must support continuance of lockdown,(just as de must support reservations),bcoz if de dont&any deaths occur by corona,de will be https://t.co/RfMxgOrxm8 they play it safe,never mind millions of daily wage earners&der families starve
भारत में कोरोना वायरस के 10 हजार से ज्यादा मरीज, 339 लोगों की मौत
14 अप्रैल के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के 10,363 केस हो गए हैं। 339 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,363 हो गई है। इसमें इसमें 8,988 एक्टिव मामले हैं। 1035 ठीक डिस्चार्ज / विस्थापित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1,211 नए मामले सामने आए हैं और 31 मौतें हुई हैं।