जोधपुर: कुत्ते को कार में बांधकर सड़क पर घसीटता रहा शख्स, वीडियो वायरल होने के बाद एफआईआर दर्ज

By विनीत कुमार | Updated: September 19, 2022 08:54 IST2022-09-19T08:26:07+5:302022-09-19T08:54:20+5:30

जोधपुर में एक कुत्ते के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल होने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। एक शख्स कुत्ते को गाड़ी से बांधकर घसीट रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Jodhpur Dog cruelty video, FIR registerd against a doctor after viral video of tied dog with car | जोधपुर: कुत्ते को कार में बांधकर सड़क पर घसीटता रहा शख्स, वीडियो वायरल होने के बाद एफआईआर दर्ज

जोधपुर की सड़क पर कुत्ते के साथ क्रूरता (फोटो- ट्विटर)

Highlightsराजस्थान के जोधपुर में कुत्ते के साथ क्रूरता, कार में बांध कुत्ते को घसीटता रहा शख्स।सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई, एफआईआर दर्ज हुई।कार चला रहा शख्स पेशे से एक डॉक्टर है, जोधपुर के शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज।

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में एक कुत्ते के साथ क्रूरता का वीडियो सामने आया है। इसमें एक शख्स कुत्ते को लंबी रस्सी से बांधे हुए कार चलाता नजर आ रहा है। वहीं, बंधा हुआ कुत्ता कार के पीछे बमुश्किल दौड़े जा रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करने वाले एक य़ूजर के अनुसार घटना रविवार को जोधपुर की है। बताया जा रहा है कि वीडियो में कार चलाता नजर आ रहा शख्स पेशे से डॉक्टर है। वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यह वायरल हो गया है और कई यूजर्स ने एक जानवर के प्रति ऐसी क्रूरता की आलोचना की।

वीडियो में नजर आता है कि एक मोटरसाइकिल सवाल कार के आगे आता है और उसे रोकता है। यह सबकुछ एक व्यस्त सड़क पर हुआ जहां कई अन्य वाहन भी आते-जाते देखे जा सकते हैं। लंबी रस्सी के कारण कुत्ते को वाहन के एक तरफ से दूसरी तरफ खतरनाक तरीके से बीच सड़क पर भागते देखा जा सकता है, जिससे उसकी जान को भी खतरा हो सकता था।

बहरहाल, सामने आई जानकारी के अनुसार कुत्ते के साथ इस तरह की क्रूरता होते देख स्थानीय लोग करार के चारों ओर इकट्ठा हो गए और उसे छुड़ा लिया। इनमें से कुछ ने एक एनजीओ को भी सूचित किया, जो कुत्ते को अस्पताल ले गया।

वहीं, एनजीओ डॉग होम फाउंडेशन द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट के अनुसार कार चला रहे डॉक्टर का नाम रजनीश गालवा है। ट्वीट में कहा गया, 'जिस व्यक्ति ने ऐसा किया वह एक डॉ रजनीश गलवा है और कुत्ते के पैर में कई फ्रैक्चर हैं। यह घटना जोधपुर के शास्त्री नगर की है। कृपया इस वीडियो को फैलाएं ताकि सीपी जोधपुर उसके खिलाफ कार्रवाई करे और उसका लाइसेंस रद्द कर दें।'

एनजीओ ने उसकी शिकायत पर पुलिस द्वारा डॉ. रजनीश के खिलाफ की गई एफऑईआर की एक कॉपी भी पोस्ट की।

वहीं, डॉ. रजनीश ने कहा कि यह कुत्ता अक्सर उनके घर के पास रहता है। इसलिए उसे वहां से हटाने के लिए लेकर जा रहे थे। जोधपुर के शास्त्री नगर थाने में मामले की शिकायत की गई है। थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह के अनुसार डॉक्टर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। डॉ. रजनीश गालवा की कार भी जब्त कर ली गई है।

Web Title: Jodhpur Dog cruelty video, FIR registerd against a doctor after viral video of tied dog with car

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे