Jhunjhunu: मूक-बधिर 25 वर्षीय रोहिताश को चिकित्सकों ने घोषित किया मृत?, अंतिम संस्कार से ठीक पहले फिर से चलने लगीं सांसें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 22, 2024 20:55 IST2024-11-22T20:54:43+5:302024-11-22T20:55:31+5:30

झुंझुनू के जिलाधिकारी रामावतार मीणा ने कथित चिकित्सकीय लापरवाही का संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार रात को डॉ. योगेश जाखड़, डॉ. नवनीत मील और पीएमओ डॉ. संदीप पचार को निलंबित कर दिया।

Jhunjhunu 25-year-old deaf mute Rohitash declared dead doctors he started breathing again just before last rites 3 doctors suspended Rajasthan | Jhunjhunu: मूक-बधिर 25 वर्षीय रोहिताश को चिकित्सकों ने घोषित किया मृत?, अंतिम संस्कार से ठीक पहले फिर से चलने लगीं सांसें

photo-ani

Highlightsजयपुर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।चिकित्सा विभाग के सचिव को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।झुंझुनू के बीडीके अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था।

जयपुरः राजस्थान के झुंझुनू जिले में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए गए 25 वर्षीय युवक की सांसें अंतिम संस्कार से ठीक पहले फिर से चलने लगीं। प्रशासन ने युवक को मृत घोषित करने वाले तीन चिकित्सकों को निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि 25 वर्षीय युवक रोहिताश कुमार मूक-बधिर है और एक आश्रय गृह में रहता था और वह बीमार था जिसके कारण उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में उसका इलाज किया जा रहा था और बाद में उसे जयपुर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।

 

झुंझुनू के जिलाधिकारी रामावतार मीणा ने कथित चिकित्सकीय लापरवाही का संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार रात को डॉ. योगेश जाखड़, डॉ. नवनीत मील और पीएमओ डॉ. संदीप पचार को निलंबित कर दिया। मीणा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है तथा चिकित्सा विभाग के सचिव को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार को आश्रय गृह में बेहोश होने के बाद कुमार को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि जब उपचार से उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो अस्पताल के चिकित्सकों ने दोपहर दो बजे उसे मृत घोषित कर दिया और शव को दो घंटे तक शवगृह में रखवाया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को श्मशान घाट पहुंचाया। हालांकि, जैसे ही शव को चिता पर रखा गया कुमार की सांसें अचानक चलने लगीं। उन्होंने बताया कि तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे वापस अस्पताल ले जाया गया। इस बीच राजस्व अधिकारी महेंद्र मूंड, सामाजिक न्याय विभाग के उपनिदेशक पवन पूनिया भी अस्पताल पहुंचे।
 

Web Title: Jhunjhunu 25-year-old deaf mute Rohitash declared dead doctors he started breathing again just before last rites 3 doctors suspended Rajasthan

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे