झारखंड नतीजे: मोदी सरकार और मीडिया को लताड़ लगाने वाले युवक का वीडियो शेयर कर 'आप' नेता संजय सिंह ने कहा- जरूर सुनिये

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 25, 2019 13:12 IST2019-12-25T13:12:51+5:302019-12-25T13:12:51+5:30

युवक बीजेपी पर संविधान को तार-तार करने का आरोप लगाता है। वह बीजेपी पर देश की जनता और युवा पीढ़ी को पागल समझने का आरोप लगाता है।

Jharkhand Results: AAP Sanjay Singh shares Viral Video of man who lambasts Modi govt & Media | झारखंड नतीजे: मोदी सरकार और मीडिया को लताड़ लगाने वाले युवक का वीडियो शेयर कर 'आप' नेता संजय सिंह ने कहा- जरूर सुनिये

आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह। (एएनआई फाइल फोटो)

Highlightsसंजय सिंह ने वीडियो साझा करते हुए ट्वीट में लिखा, ''जरूर सुनिये इस युवा को मोदी सरकार से लेकर मीडिया तक को जमकर लताड़ लगाई..।''युवक कहता दिखाई देता है कि देश की मोदी सरकार आज सीएए और एनआरसी के जरिये भारतीय संविधान के आर्टिकल 14, 15, 20 को तार-तार कर रही है। 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की झारखंड विधानसभा चुनाव में हार की कसक को सोशल मीडिया में वायरल हो रहा एक युवक का वीडियो और बढ़ा रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह ने अपने आधिकारिक हैंडल से वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो में एक युवक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और मीडिया के चरित्र पर उंगलियां उठाते हुए बरस रहा है। 

संजय सिंह ने वीडियो साझा करते हुए ट्वीट में लिखा, ''जरूर सुनिये इस युवा को मोदी सरकार से लेकर मीडिया तक को जमकर लताड़ लगाई, एनआरसी पर बोला- ''जब पूर्व राष्ट्रपति के परिवार का नाम नहीं है तो आम आदमी का क्या हाल होगा?''

बता दें कि वीडियो में पत्रकार युवक से सवाल करता सुनाई देता है कि झारखंड चुनाव में भाजपा का नारा था 65 पार.. 28 पर गाड़ी रुक गई..? 

जवाब में युवक केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए ज्वलंत तरीके से अपने विचार रखता है और कहीं-कहीं जबान पर नियंत्रण न रखते हुए उग्र भाषा का इस्तेमाल करता दिखाई देता है। 


युवक बीजेपी पर संविधान को तार-तार करने का आरोप लगाता है। वह बीजेपी पर देश की जनता और युवा पीढ़ी को पागल समझने का आरोप लगाता है। वह आगे कहता है कि झारखंड की जनता ने चुनाव परिणामों के जरिये नरेंद्र मोदी सरकार ऐसा सबक सिखाया है जिसका असर पांच साल तक सुनाई देगी। 

युवक आगे कहता दिखाई देता है कि देश की मोदी सरकार आज सीएए और एनआरसी के जरिये भारतीय संविधान के आर्टिकल 14, 15, 20 को तार-तार कर रही है। 

वह भारत के पूर्व राष्ट्रपति फकरुद्दीन अली अहमद के परिवार का एनआरसी में नाम होने की बात कहता है।

युवक मीडिया पर आरोप लगाता है वह जनता को सच दिखाने का काम नहीं कर रही है। वह भारतीय मीडिया पर पूरी तरह बिक जाने का आरोप लगाता है।

युवाओं को रोजगार और देश की गिरती जीडीपी को लेकर युवक अपनी बात कहता है। वह नरेंद्र मोदी सरकार पर हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई बांटने का आरोप लगाता है। 

बता दें कि इस वायरल वीडियो लेकर यूजर्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। 

एक यूजर ने लिखा, ''छा गया लड़का।''
''


जीशान सैफी नाम के यूजर ने लिखा, ''इस भाई ने तो धो डाला।''


जरनैल सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ''कन्हैया कुमार 2''


एक यूजर ने लिखा, ''क्या बोल गया भाई, दिल खुश कर दिया।''


एक यूजर ने लिखा, ''ये वही है न, जो आज तक से प्रायोजित कार्यक्रम में था।''


इसी तरह युवक के वायरल वीडियो को लेकर ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Web Title: Jharkhand Results: AAP Sanjay Singh shares Viral Video of man who lambasts Modi govt & Media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे