PM मोदी के सूर्य नमस्कार वाले बयान पर जयवीर शेरगिल का ट्वीट, प्रधानमंत्री का 'पकौड़ानामिक्स' बताया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 6, 2020 15:40 IST2020-02-06T15:40:08+5:302020-02-06T15:40:08+5:30

पीएम मोदी के भाषण के तुरंत बाद ट्विटर पर सूर्य नमस्कार ट्रेंड करने लगा.

Jayveer Shergill's tweet on Modi's statement saying Surya Namaskar, PM's 'Pakodanamics' | PM मोदी के सूर्य नमस्कार वाले बयान पर जयवीर शेरगिल का ट्वीट, प्रधानमंत्री का 'पकौड़ानामिक्स' बताया

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Highlightsपीएम मोदी के भाषण के दौरान संसद में विपक्षी दलों ने कई बार हंगामा किया.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी भाषण के दौरान टोकाटोकी करते दिखे.

संसद में गुरुवार (6 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद ज्ञापन के दौरान इशारों-इशारों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसा। दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करते हुए राहुल गांधी ने रोजगार को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था,  ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संसद में पीएम मोदी ने कहा, 6 महीने बाद जो मुझे डंडे पड़ेंगे उसके लिए मैं सू्र्यनमस्कार कर अभी से पीठ मजबूत करूंगा। मैं आभारी हूं मुझे पहले से बता दिया गया और अब व्यायाम करने का समय मिलेगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा के भाषण के बाद कांग्रेस पार्टी ने रोजगार के मुद्दे पर उनकी आलोचना की है। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री का पकौड़ानामिक्स समझाया है।

प्रधानमंत्री ने रोजगार पर कुछ नहीं बोला:  राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य के बाद आरोप लगाया कि मोदी ने देश के सामने खड़ी सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी के बारे में कोई बात नहीं की और सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, ‘‘ आज देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है, अर्थव्यवस्था का है। हर युवा चाहता है कि पढ़ाई के बाद यह देश उसे रोजगार दे पाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने प्रधनमंत्री से कई बार कहा कि आप देश के युवाओं को रोजगार के बारे में बताइए। प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे पाए। वह रोजगार के बारे में एक शब्द नहीं बोल सकते। वित्त मंत्री ने भी अपने भाषण में रोजगार के बारे में कुछ नहीं बोला।’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘वह भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। कभी जवाहरलाल नेहरू की बात करेंगे, कभी पाकिस्तान की बात करेंगे और कभी बांग्लादेश की बात करेंगे। बस रोजगार की बात नहीं करते।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन नए रोजगार की बात छोड़िए, पिछले साल एक करोड़ युवाओं की नौकरी चली गई।

एजेंसी इनपुट के साथ

Web Title: Jayveer Shergill's tweet on Modi's statement saying Surya Namaskar, PM's 'Pakodanamics'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे