छोटी बच्ची ने सड़क पार करने के लिए बस ड्राइवर से की ऐसी रिक्वेस्ट, दिल छू लेगा वायरल वीडियो

By अंजली चौहान | Published: January 2, 2024 12:10 PM2024-01-02T12:10:44+5:302024-01-02T12:12:21+5:30

वीडियो पूर्वी एशियाई देश में पैदल यात्रियों द्वारा मोटर चालकों के प्रति दिखाई गई स्वीकृति और कृतज्ञता को दर्शाता है।

japan Little girl made such a request to the bus driver to cross the road, viral video will touch your heart | छोटी बच्ची ने सड़क पार करने के लिए बस ड्राइवर से की ऐसी रिक्वेस्ट, दिल छू लेगा वायरल वीडियो

छोटी बच्ची ने सड़क पार करने के लिए बस ड्राइवर से की ऐसी रिक्वेस्ट, दिल छू लेगा वायरल वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो इतने प्यारे होते हैं कि वह हमारा दिल छू लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जो कि जापान का है। वीडियो में जापानी बच्ची नजर आ रही है जो कि अकेले रोड पार करने की कोशिश कर रही है।

इस दौरान सड़क पर बस आती हुई नजर आ रही है, इस दौरान बच्ची ने जो किया उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल, छोटी बच्ची एक हाथ में छाता लिए सड़क पार करने का इतंजार कर रही होती है तभी एक बस उसके पास आती हुई दिखाई देती है और उसे जाने देने के लिए रुकती है। जैसे ही वह सड़क पार करने लगी, वह पीछे मुड़ी और बस चालक की सराहना करते हुए उसे प्रणाम किया।

छोटी बच्ची ने झुककर बस ड्राइवर का शुक्रिया अदा किया। बच्ची के इस काम ने सभी का दिल जीत लिया। इससे भी अधिक खुशी की बात यह है कि जब बच्चे वाहनों के सामने झुकते हैं और रुकने के लिए आभार व्यक्त करते हैं तो उनकी ओर से सम्मानजनक स्वीकृति मिलती है। ड्राइवरों और पैदल चलने वालों के बीच यह सहजीवी संबंध सड़कों पर आपसी सम्मान के महत्व का उदाहरण देता है।

गौरतलब है कि जापान में ऐसी परंपरा है कि लोग एक-दूसरे का अभिवादन करने के लिए सिर झुका कर उनका सम्मान करते हैं या शुक्रिया अदा करते हैं। यह परंपरा जापान में आम है वहा सभी लोग लोगों का ऐसे ही सम्मान करते हैं। हालांकि बच्ची द्वारा ऐसा किये जाने पर लोगों का ध्यान तेजी से उस ओर आकर्षित हुआ। 

यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को हजारों यूजर्स ने पसंद किया है और उस पर कमेंट्स भी किए हैं। वीडियो में बच्ची के किए काम पर लोगों ने जापानी परंपरा की सराहना की। 

एक यूजर ने कमेंट किया, "हम जापान से तकनीक, बुलेट ट्रेन आदि सीख रहे हैं लेकिन पहली चीज जो हमें जापान से सीखनी चाहिए वह है विनम्रता और सम्मान।"

दूसरे ने कहा, “यह दूसरे इंसान/प्राणी के प्रति सम्मान की जापानी संस्कृति से अधिक संबंधित है। और इसका अभ्यास वे जीवन के सभी क्षेत्रों में करते हैं। इसमें सड़क पर चलते समय (पैदल यात्री, या यात्री या मोटर चालक आदि के रूप में) शामिल है।''

Web Title: japan Little girl made such a request to the bus driver to cross the road, viral video will touch your heart

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे