Janta Darbar: पहले बिजली बिल महज ₹150 आता था, अब ₹100000 से अधिक का आया है, सीएम नीतीश के सामने फरियादी की आपबीती, मुख्यमंत्री आश्चर्यचकित, अधिकारियों को तलब किया

By एस पी सिन्हा | Published: August 14, 2023 02:25 PM2023-08-14T14:25:23+5:302023-08-14T14:30:46+5:30

Janta Darbar: सहरसा से आए इस शख्स ने जनता दरबार की सच्चाई की पोल खोलकर रख दी। फरियादी ने कहा कि मेरे भाई इसी समस्या को लेकर 11 अप्रैल 2022 को आपके दरबार में आए थे, तब आपने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया था। 

Janta Darbar bihar Earlier electricity bill used come only ₹ 150 now ₹100000 incident complainant CM Nitish Kumar Chief Minister surprised summoned officials | Janta Darbar: पहले बिजली बिल महज ₹150 आता था, अब ₹100000 से अधिक का आया है, सीएम नीतीश के सामने फरियादी की आपबीती, मुख्यमंत्री आश्चर्यचकित, अधिकारियों को तलब किया

photo-lokmat

Highlightsसुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आश्चर्य में पड़ गए। फिर कहा कि फोन लगाओ।स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया गया।अधिकारी ने जवाब दिया कि जिस जगह पर निर्माण होना है, वहां पर कोर्ट ने रोक लगा दी है।

पटनाः जनता दरबार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एकबार फिर लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को दिशा-निर्देश ऑन-द-स्पॉट निपटारा करने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री के जनता दरबार में स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण की समस्या को लेकर एक फरियादी पहुंचा।

सहरसा से आए इस शख्स ने जनता दरबार की सच्चाई की पोल खोलकर रख दी। फरियादी ने कहा कि मेरे भाई इसी समस्या को लेकर 11 अप्रैल 2022 को आपके दरबार में आए थे, तब आपने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया था। यह सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आश्चर्य में पड़ गए। फिर कहा कि फोन लगाओ।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया गया। फोन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर पिछली दफे भी जनता दरबार में इसका भाई आया था। कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारी ने जवाब दिया कि जिस जगह पर निर्माण होना है, वहां पर कोर्ट ने रोक लगा दी है।

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट ने क्यों रोक लगाई है, समझा दीजिए या फिर दूसरा कोई विकल्प देखिए। फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रधान सचिव को बुलाया और कहा कि इस मामले को देखिए। वहीं, जनता दरबार में पहुंचा एक फरियादी ने शिकायत करते हुए कहा कि पहले उसका बिजली बिल महज ₹150 के आसपास आता था, अब उसका बिजली बिल ₹100000 से अधिक का आया है।

इसके बाद उसकी शिकायतों को सुन मुख्यमंत्री भी आश्चर्यचकित हो गए और उन्होंने तुरंत इस मामले में अधिकारियों को तलब किया। जरा देख लीजिए। यह कह रहे हैं कि बिजली बिल में बहुत ज्यादा पैसा आ रहा है। कभी-कभी तो ये होता ही है न। देख लीजिए।

साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में मधुबनी का एक फरियादी स्यूलिस गेट बनाने की मांग को लेकर पास पहुंचा था। शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया।

फोन लगाकर कहा कि आपके बगल में कौन बैठे हुए हैं। फिर विभाग के मंत्री संजय झा और अपर मुख्य सचिव दोनों को बुलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देखिए, आपके ही जिला से है। काहे नहीं करवा देते हैं...इस पर संजय झा ने कहा कि हमारे पास नहीं आया है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि फरियादी आपके पास जा रहा है। दिखवा लीजिए।

Web Title: Janta Darbar bihar Earlier electricity bill used come only ₹ 150 now ₹100000 incident complainant CM Nitish Kumar Chief Minister surprised summoned officials

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे