पॉकेट मनी का इस्तेमाल करके स्कूल में शौचालय बनाया, छात्रा मोनड्रिता चटर्जी ने किया कमाल, बताई ये वजह

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 12, 2022 20:00 IST2022-10-12T19:59:30+5:302022-10-12T20:00:50+5:30

छात्रा मोनड्रिता चटर्जी ने बताया, "2014 में मुझे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के भाषण से पता चला कि बहुत सारी लड़कियां स्कूल में शौचालय न होने की वजह से स्कूल छोड़ रही हैं।"

Jamshedpur student Mondrita Chatterjee wonders Made toilet in school using pocket money 24000 rupee pm narendra modi | पॉकेट मनी का इस्तेमाल करके स्कूल में शौचालय बनाया, छात्रा मोनड्रिता चटर्जी ने किया कमाल, बताई ये वजह

मोनड्रिता चटर्जी ने कहा कि मैंने 2014 से पॉकेट मनी बचाना शुरू की और 2016 तक मेरे पास 24,000 रुपए थे।

Highlightsछात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस काम के लिए प्रेरणा मिली। 2014 में ही इस मिशन पर काम करना शुरू किया।मोनड्रिता चटर्जी ने कहा कि मैंने 2014 से पॉकेट मनी बचाना शुरू की और 2016 तक मेरे पास 24,000 रुपए थे।

जमशेदपुरः झारखंड में जमशेदपुर की रहने वाली छात्रा ने कमाल कर दिया। छात्रा मोनड्रिता चटर्जी ने पॉकेट मनी बचाकर स्कूल में शौचालय बना दी। छात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस काम के लिए प्रेरणा मिली। 2014 में ही इस मिशन पर काम करना शुरू किया।

जमशेदपुर की एक स्कूल छात्रा ने अपनी पॉकेट मनी का इस्तेमाल करके स्कूल में शौचालय बनाया। छात्रा मोनड्रिता चटर्जी ने बताया, "2014 में मुझे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के भाषण से पता चला कि बहुत सारी लड़कियां स्कूल में शौचालय न होने की वजह से स्कूल छोड़ रही हैं।"

मोनड्रिता चटर्जी ने कहा कि मैंने 2014 से पॉकेट मनी बचाना शुरू की और 2016 तक मेरे पास 24,000 रुपए थे। मैंने अपने मम्मी-पापा को इसके बारे में बताया तो उन्होंने स्थानीय प्रशासन से बात की और उन्होंने मदद की।हमने मिशन की शुरूआत एक गांव में 2 शौचालय बनाकर की। इस गांव में करीब 300-350 लोग रहते हैं।

Web Title: Jamshedpur student Mondrita Chatterjee wonders Made toilet in school using pocket money 24000 rupee pm narendra modi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे