"या अल्लाह रहम रहम रहम...." और कुछ ऐसे हुआ यह हादसा; देखे वायरल वीडियो
By आजाद खान | Updated: December 25, 2021 16:36 IST2021-12-25T16:33:13+5:302021-12-25T16:36:13+5:30
लाइव हादसे का यह वीडियो देख टूरिस्ट ने अजब का रिएक्शन ही दिया है। उसने कहा, "भाई...गाड़ी नीचे गई भाई..।"

"या अल्लाह रहम रहम रहम...." और कुछ ऐसे हुआ यह हादसा; देखे वायरल वीडियो
जरा हटके: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग से एक लाइव हादसे का वीडियो कैमरे में कैद हुआ है। वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे एक गाड़ी बर्फ पर चलते हुए हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को घूमने गए शैलानियों ने बनाया है। हालांकि इसकी अभी पुष्टी नहीं हुई है कि आखिर गाड़ी कैसे खाई में गिरी है। वीडियो में टूरिस्ट द्वारा अजब का रिएक्शन देखा गया है। बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे शेयर भी खूब कर रहे हैं।
कैसे हुआ यह हादसा
वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कुछ टूरिस्ट गुलमर्ग में घूमने जा रहे थे। वे इस सफर का वीडियो भी बना रहे थे। इस बीच उनके सामने से जा रही एक गाड़ी ने जब मोड़ से टर्न लिया तो वह इस हादसे का शिकार हो गई। वीडियो में यह देखा गया कि किस तरीके से गाड़ी टर्न लेने के बाद खाई की तरफ जाने लगी और उसमें सवार लोग गेट खोलकर नीचे कूद गए। इसके बाद गाड़ी खाई में जाकर गिर गई। वीडियो में यह साफ नहीं हुआ कि गाड़ी के खाई में गिरने के बाद क्या हुआ, लेकिन जिस तरीके से वह नीचे गिरा इससे ऐसा लगता है कि गाड़ी पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।
Gulmarg accident caught on camera pic.twitter.com/zM5D4yeDJz
— Kashmir News Trust (@knewstrust) December 24, 2021
वीडियो में टूरिस्ट ने दिया अजब रिएक्शन
वीडियो में यह देखा गया है कि इस घटना को देख वीडियो कर रहे टूरिस्टों ने इसे किस तरीके से रिएक्शन दिया। एक टूरिस्ट को यह कहते हुए सुना गया, "भाई...गाड़ी नीचे गई भाई.......या अल्लाह रहम रहम रहम....आई आई आई गाड़ी नीचे गई भाई.....हफिज भाई गाड़ी इसमे कैच हो गई है लाइव......।"