नई दिल्ली, 23 मई: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट (http://jmi.ac.in/) 24 घंटे में दो बार हैक कर ली गई है। सोमवार रात ( 21 मई) को वेबसाइट के पेज पर ‘हैपी बर्थडे पूजा’ का लिखा हुआ दिखाई दिया था। तकरीबन दस घंटे बाद वेबसाइट फिर से नॉर्मल चलने लगी थी। लेकिन मंगलवार रात (22 मई) रात 9 बेज वेबसाइट फिर से हैक की गई।
‘हैपी बर्थडे पूजा’ का जवाब उसी अंदाज में पूजा ने दिया था। दोबारा वेबसाइट हैक कर लिखा था- 'सॉरी आई हैव अ बॉयफ्रेंड- पूजा'। ( Sorry I have a boyfriend- pooja) मंगलवार की शाम वेबसाइट काफी स्लो चल रही थी। मोबाइल पर भी वेबसाइट खुल तो रही थी लेकिन डेस्कटॉप पर वेब अड्रेस सर्च करने पर व्हाइट पेज नजर आ रहा था। पहली बार साइट हैक होने के बाद जामिया के अधिकारियों ने इसकी कहीं कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। मंगलवार रात साइट फिर हैक हो गई।
यह भी पढ़ें- जामिया की वेबसाइट हैक कर लिखा, 'Happy Birthday Pooja', यूजर्स ने कहा, ' ये है डिजिटल इश्क'
टाइम्स ऑफ इंडिया को जामिया के रजिस्ट्रार एपी सिद्दीकी ने बताया, 'यह परीक्षाओं का समय है और एंट्रेंस एग्जाम से जुड़े डीटेल जानने के लिए स्टूडेंट्स नियमित तौर पर साइट विजिट करते हैं, हम नहीं चाहते कि कोई भी चीज इसमें अवरोध पैदा करे। इसी वजह से हम शिकायत नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी ऐसे कदम उठाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबार ना हो। वहीं यूनिवर्सिटी के छात्राओं का कहना है कि यूनिवर्सिटी का वेब पोर्टल काफी कमजोर है। जिसकी वजह से वह बार-बार हैक किया जाता है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें