जयपुरः खनन के विरोध में मोबाइल टावर पर चढ़ा साधु, चार तहसीलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद, जानिए
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 19, 2022 21:07 IST2022-07-19T21:06:11+5:302022-07-19T21:07:24+5:30
खो क्षेत्र के थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि साधु नारायणदास इलाके में खनन पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से डीग में धरना दे रहे थे, उनके साथ कुछ और संत भी धरने पर थे।

साधु को एक व्यक्ति के जरिये पानी और फल भेजने का प्रबंध किया गया है। वह अब भी टावर पर हैं और अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
जयपुरः राजस्थान के डीग क्षेत्र में खनन के विरोध में मंगलवार को एक साधु मोबाइल टावर पर चढ़ गया। साधू को एक व्यक्ति के जरिये टावर पर पानी और फल भेजने का प्रबंध किया गया है। वहीं प्रशासन ने अफवाह फैलने से रोकने के लिए चार तहसीलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बुधवार दोपहर तक बंद कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, साधु को टावर से नीचे उतारने के प्रयास जारी हैं। साधु करीब 35 फुट की ऊंचाई पर चढ़ गए हैं। खो क्षेत्र के थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि साधु नारायणदास इलाके में खनन पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से डीग में धरना दे रहे थे, उनके साथ कुछ और संत भी धरने पर थे।
उन्होंने बताया कि साधु नारायण दास अपनी मांगों को लेकर प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार सुबह मोबाइल टावर पर चढ़ गए। कुमार ने बताया कि साधु को एक व्यक्ति के जरिये पानी और फल भेजने का प्रबंध किया गया है। वह अब भी टावर पर हैं और अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
उन्होंने कहा, "पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर हैं और हम उन्हें नीचे उतरने के लिए मनाने के वास्ते उनसे लगातार संवाद कर रहे हैं।" वहीं, प्रशासन ने अफवाह फैलने से रोकने के लिए जिले की चार तहसील क्षेत्रों में बुधवार दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।
भरतपुर के संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने भरतपुर जिले के पहाड़ी, कामां, नगर और सीकरी तहसील में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बुधवार दोपहर 12 बजे तक निलंबित करने का आदेश मंगलवार दोपहर को जारी किया। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से संतों का आंदोलन चल रहा था और जिला प्रशासन ने कल उनसे बातचीत की थी।