बिग बॉस फेम अभिनेत्री व मॉडल पायल रोहतगी को राजस्थान में बूंदी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग पायल रोहतगी के सपोर्ट में उतर आएं हैं और #IStandWithPayalRohatgi और #IsupportPayalRohatgi के साथ लोगों ने कई ट्वीट किए हैं।
पायल रोहतगी की टीम ने ट्विटर पर खुद बताया है कि, मॉडल को राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। ट्वीट में कहा गया है, गूगल से सूचना लेकर मैंने एक वीडियो मोतीलाल नेहरू पर बनाई थी। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मजाक है। पायल ने अपने विरुद्ध बूंदी के सदर थाने में आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में दर्ज प्रकरण को लेकर स्थानीय डीजे कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है।
बता दें कि एक्ट्रेस रोहतगी ने स्वतंत्रता सेनानी और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। उन्होंने एक विडियो जारी किया, जिसमें दावा किया था 'मुझे लगता है कि कांग्रेस परिवार ट्रिपल तलाक के खिलाफ इसलिए था क्योंकि मोतीलाल नेहरू की पांच पत्नियां थीं। साथ ही मोतीलाल नेहरू जवाहरलाल नेहरू के सौतेले पिता थे।' पायल ने इस दावे को ऐलिना रामाकृष्णा द्वारा लिखी एक बयॉग्रफी का भी हवाला दिया।