इराक में अमेरिका और उसकी गठबंधन सेनाओं वाले दो अड्डों पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ऑल इज वेल (सब ठीक है)। देशों के बीच छिड़े संघर्ष और ईरानी हमले पर ट्रंप के ट्वीट के बाद यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग जहां ट्रंप के फौरी बयान को लेकर धन्यवाद जाहिर कर रहे हैं तो कुछ ने अमेरिकी राष्ट्रपति को मेंटल यानी दिमागी तौर पर बीमार करार दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने उनसे इस्तीफे की भी मांग की है।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, ''सब ठीक है! इराक में दो सैन्य शिविरों पर ईरान से मिसाइल हमले किए गए। नुकसान की पड़ताल की जा रही है। अब तक सब अच्छा है! अब तक हमारे पास दुनिया में कहीं भी सबसे शक्तिशाली और अच्छी तरह से सुसज्जित सेना है! मैं कल सुबह बयान दूंगा।''
इस पर BrooklynDad_Defiant! नाम की प्रोफाइल वाले यूजर ने लिखा, ''केवल एक पूर्ण मनोरोगी अमेरिकी सैनिकों पर दागी गई मिसाइलों को लेकर "ऑल इज वेल" घोषित कर सकता है क्योंकि आप हमारे सैनिकों को चारा के तौर पर उपयोग किए बिना अपने खुद के महाभियोग का सामना करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। इस्तीफो दो।''
इसी तरह एक और यूजन ने लिखा, ''इस्तीफा दीजिए।''
एक यूजर ने ट्रंप के ट्वीट में कही गई बात के कुछ हिस्से को कोट करते हुए लिखा, ''अब तक सब बढ़िया है" क्या वाकई में ऐसा है? यह कहना अजीब है, ड्यूड। आपके लिए भी।''
एरिक एप्पलबॉम नाम के यूजर ने लिखा, ''ट्रंप ने कहा ''सब ठीक है'' वह स्वीकार करते हैं कि उन्होंने नुकसान और हताहतों का आकलन खत्म नहीं किया है। अगर वह ईरान की मिसाइलों से होने वाले नुकसान को नहीं जानते हैं तो सब ठीक कैसे हो सकता है? उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है...।''
इसी तरह और भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने इराक में अमेरिका और उसकी गठबंधन सेनाओं वाले दो अड्डों पर दर्जनभर से ज्यादा रॉकेट दागे। पेंटागन ने ्भी ट्वीट कर इस बात की तस्दीक की है। बता दें कि हाल में अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी सेना के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी, जिसके बाद से दोनों के देशों के बीच तनाव चरम है। ईरान ने अमेरिका से बदला लेने की धमकी दी है। वहीं, अमेरिका ने कहा कि है अगर ईरान उसके खिलाफ कोई कदम उठाता है तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा।