दुबई में टैक्सी चलाने वाले भारतीय शख्स ने जीता 33 करोड़ का जैकपॉट, परिवारवालों को जब फोन किया तो...

By अनिल शर्मा | Updated: December 24, 2022 13:23 IST2022-12-24T12:58:49+5:302022-12-24T13:23:26+5:30

ड्राइवर अजय ओगुला ने कहा कि जब भारत में अपने परिवार को जैकपॉट जीतने और करोड़पति बनने की खबर दी, तो उसकी मां और भाई-बहनों ने उस पर विश्वास नहीं किया।

Indian taxi driver ajay ogula won 33 crores jackpot in dubai | दुबई में टैक्सी चलाने वाले भारतीय शख्स ने जीता 33 करोड़ का जैकपॉट, परिवारवालों को जब फोन किया तो...

दुबई में टैक्सी चलाने वाले भारतीय शख्स ने जीता 33 करोड़ का जैकपॉट, परिवारवालों को जब फोन किया तो...

Highlightsदक्षिण भारत के एक गांव से ताल्लुक रखने वाले ओगुला चार साल पहले दुबई चला गया था।वर्तमान में ओगुला एक ज्वैलरी फर्म में ड्राइवर है और वह हर महीने 71,968 कमाता है।ओगुला ने कहा, "मैं इस राशि से अपना चैरिटी ट्रस्ट बनाऊंगा।

दुबई में रहनेवाले एक भारतीय ड्राइवर ने 15 मिलियन दिरहम (₹33 करोड़) का जैकपॉट जीता है। अजय ओगुला नाम के ड्राइवर ने अमीरात ड्रा में 5 मिलियन दिरहम यानी 33 करोड़ रुपए की लॉजरी जीती है। जैकपॉट जीतने के बाद ओगुला ने संयुक्त अरब अमीरात के दैनिक खलीज टाइम्स से कहा, "मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने जैकपॉट जीत लिया है।"

दक्षिणी भारत के एक गांव से ताल्लुक रखने वाले ओगुला चार साल पहले संयुक्त अरब अमीरात आया था। खलीज टाइम्स ने बताया कि वर्तमान में ओगुला एक ज्वैलरी फर्म में ड्राइवर है और वह हर महीने 3,200 दिरहम (₹71,968) कमाता है।

ओगुला ने कहा, "मैं इस राशि से अपना चैरिटी ट्रस्ट बनाऊंगा। इससे कई लोगों को मेरे गृहनगर और पड़ोसी गांवों में बुनियादी जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी।" उसने कहा कि जब भारत में अपने परिवार को जैकपॉट जीतने और करोड़पति बनने की खबर दी, तो उसकी मां और भाई-बहनों ने उस पर विश्वास नहीं किया। हालांकि उनको अब इसपर विश्वास करना होगा क्योंकि मैं अब खबरों में रहूंगा।

ओगुला के अलावा इस ड्रा में 50 वर्षीय महिला ब्रिटिश नागरिक पाउला लीच ने 77,777 दिरहम जीता। खलीज टाइम्स के मुताबिक, तीन बच्चों की मां करीब 14 साल से यूएई में मानव संसाधन पेशेवर के तौर पर काम कर रही हैं।

Web Title: Indian taxi driver ajay ogula won 33 crores jackpot in dubai

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :UAEUAEदुबई