Independence Day : ईरानी बच्ची ने संतूर पर छेड़ी राष्ट्रगान की धुन , सुनकर लोगों हुए मंत्रमुग्ध, भारतीय दूतावास ने शेयर किया वीडियो
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 15, 2021 14:31 IST2021-08-15T14:28:01+5:302021-08-15T14:31:08+5:30
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है, जिसमें एक ईरानी बच्ची संतूर पर भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाती हुई नजर आ रही है । इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
तेहरान : भारत आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और चारों ओर से भारत को इस दिन की शुभकामनाएं दी जा रही है । ऐसे में ईरान की ओर से भी एक प्यारा तोहफा हिंदुस्तान को दिया गया है । इसमें एक 12 की ईरानी बच्ची संतूर पर भारत के राष्ट्रगान की धुन बजाती नजर आ रही है । इस वीडियो को ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीटर पर शेयर किया है ।
इस बच्ची का नाम तारा गाहरेमनी है । इनकी जन गण मन की धुन सुनकर हर कोई देशभक्ति से भर जा रहा है । इस बच्ची ने सभी का दिल जीत लिया है । इतनी कम उम्र में तारा अपने फन में इतनी माहिर हो चुकी है कि दुनिया भर में उनके प्रशंसक हैं । संगीत के प्रति उनके प्यार को हर जगह से सराहा जा रहा है । हाल ही में उन्हें टॉप-15 म्यूजिक प्रोडिजीज आफ द वर्ल्ड यानी संगीत की दुनिया के शीर्ष 15 वर्ष बच्चों में शामिल किया गया है ।
Young Iranian artist, Tara Ghahremani gives soulful santoor rendition of 🇮🇳 National Anthem, on the eve of 75th Independence Day #AmritMahotsav#IndiaAt75@AmritMahotsav@MEAIndia@iccr_hqpic.twitter.com/YwrnnkbOBL
— India in Iran (@India_in_Iran) August 14, 2021
दरअसल संतूर को लेकर तारा क्या प्यार उसी समय शुरू हो गया था जो वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही थी । 5 साल की उम्र से ही वह म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाना सीख रही है । तारा की मां की ईरानी संतूर सिखा करती थी । यहीं से यह शौक तारा में भी आ गया । शुरुआत में वह ईरानी पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाया करती थी । मगर बाद में उसकी रुचि संतूर की ओर बढ़ गई । 8 साल की उम्र में उन्होंने संतूर बजाना शुरू कर दिया था । तारा अभी सातवीं में पढ़ती है ।