Independence Day : ईरानी बच्ची ने संतूर पर छेड़ी राष्ट्रगान की धुन , सुनकर लोगों हुए मंत्रमुग्ध, भारतीय दूतावास ने शेयर किया वीडियो

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 15, 2021 14:31 IST2021-08-15T14:28:01+5:302021-08-15T14:31:08+5:30

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है, जिसमें एक ईरानी बच्ची संतूर पर भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाती हुई नजर आ रही है । इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं ।

independence day iranian girl wins heart with her santoor by playing national anthem jana gana mana video goes viral tara ghahremani | Independence Day : ईरानी बच्ची ने संतूर पर छेड़ी राष्ट्रगान की धुन , सुनकर लोगों हुए मंत्रमुग्ध, भारतीय दूतावास ने शेयर किया वीडियो

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsईरानी बच्ची ने संतूर पर बजाई राष्ट्रगान की धुन ईरानी दूतावास ने शेयर किया तारा गाहेरमनी का वीडियो तारा के संतूर पर राष्ट्रगान की धुन सुनकर हर कोई मुग्ध हो रहा है

तेहरान : भारत आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और चारों ओर से भारत को इस दिन की शुभकामनाएं दी जा रही है । ऐसे में ईरान की ओर से भी एक प्यारा तोहफा हिंदुस्तान को दिया गया है । इसमें एक 12 की ईरानी बच्ची संतूर पर भारत के राष्ट्रगान की धुन बजाती नजर आ रही है । इस वीडियो को ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीटर पर शेयर किया है । 

इस बच्ची का नाम तारा गाहरेमनी है । इनकी जन गण मन की धुन सुनकर हर कोई देशभक्ति से भर  जा रहा है । इस बच्ची ने सभी का दिल जीत लिया है । इतनी कम उम्र में तारा अपने फन में इतनी माहिर हो चुकी है कि दुनिया भर में उनके प्रशंसक हैं । संगीत के प्रति उनके प्यार को हर जगह से सराहा जा रहा है । हाल ही में उन्हें टॉप-15 म्यूजिक प्रोडिजीज आफ द वर्ल्ड  यानी संगीत की दुनिया के शीर्ष 15 वर्ष बच्चों में शामिल किया गया है । 

दरअसल संतूर को लेकर तारा क्या प्यार उसी समय शुरू हो गया था जो वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही थी । 5 साल की उम्र से ही वह म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाना सीख रही है । तारा की मां की ईरानी संतूर सिखा करती थी । यहीं से यह शौक तारा में भी आ गया । शुरुआत में वह ईरानी पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाया  करती थी । मगर बाद में उसकी रुचि संतूर की ओर बढ़ गई । 8 साल की उम्र में उन्होंने संतूर बजाना शुरू कर दिया था । तारा अभी सातवीं में पढ़ती है । 
 

Web Title: independence day iranian girl wins heart with her santoor by playing national anthem jana gana mana video goes viral tara ghahremani

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे