भारी पड़ा कु्त्ते को एयरगन दिखाना, दर्ज हुआ केस, शख्स ने कहा- 'आवारा कुत्तों से था बेटों को खतरा'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 17, 2022 17:55 IST2022-09-17T17:48:46+5:302022-09-17T17:55:19+5:30

केरल के कासरगोड में एक शख्स ने सड़क के आवारा कुत्तों को एयरगन से डराने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

In Kerala, a man showed an airgun to dogs, a case was registered, the man said, 'stray dogs were a threat to sons' | भारी पड़ा कु्त्ते को एयरगन दिखाना, दर्ज हुआ केस, शख्स ने कहा- 'आवारा कुत्तों से था बेटों को खतरा'

फाइल फोटो

Highlightsकेरल के कासरगोड में एक शख्स ने सड़क के आवारा कुत्तों को किया एयरगन से डराने का प्रयास पुलिस ने एयरगन दिखाने और कुत्तों को जान मारने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केसयुवक ने कहा कि उसके बच्चों को उन कुत्तों से खतरा था इसलिए वो एयरगन लेकर सड़क पर निकला था

कासरगोड:केरल के कासरगोड में एक पिता ने अपने बेटों के बचाव में सड़क के आवारा कुत्तों को एयरगन से धमकाने का प्रयास किया, जिसके कारण उस पर पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के साथ-साथ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

मामले में खुद बच्चों के आरोपी पिता ने कहा कि वो अपने बच्चों को पास के एक मदरसे में छोड़ने के लिए जा रहा था, रास्ते के कुत्ते बेहद आक्रामक थे, इसलिए उसने अपने साथ एयरगन रखी हुई थी। इसके साथ ही उसने कहा कि उसका लक्ष्य उन आवारा कुत्तों को नुकसान पहुंचाने का कतई नहीं था लेकिन बावजूद उसके कासरगोड पुलिस ने शनिवार को उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिस समीर नाम के शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है, उसने बताया कि वह महज एक एयरगन है, जिसका इस्तेमाल कुत्तों को चोट पहुंचाने के लिए भी नहीं किया जा सकता है। दूसरी ओर कासरगोड पुलिस ने मामले में उस समय स्वतः संज्ञान लेते हुए समीर के खिलाफ मामला दर्ज किया, जब एक दिन पहले लोकल लेवल पर समीर द्वारा बच्चों के ग्रुप को मदरसा ले जाते समय कुत्तों को एयरगन से धमकाने का एक छोटा सा वीडियो वायरल हो गया था।

कथित वीडियो में समीर एयरगन लेकर बच्चों के साथ चल रहा है और चलते हुए एयरगन लहराते हुए यह कहता जा रहा है कि अगर कोई आवारा कुत्ता उन्हें काटने की कोशिश करेगा तो वह कुत्ते को गोली मार देगा। इस मामले में कासरगोड की बेकल पुलिस ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उस व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धारा में केस दर्ज किया गया है। वहीं घटना के बाद समीर का कहना है कि उन्हें पुलिस केस के बारे में मीडिया के माध्यम से पता चला है लेकिन पुलिस ने अभी तक उसे फोन नहीं किया है।

इसके साथ ही समीर ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने बच्चों के साथ बच्चों के मन से कुत्तों का खौफ निकालने और उन्हें हिम्मत देने के लिए एयरगन लेकर गया था, जो उन आवारा कुत्तों से बेहद डरे हुए हैं। अपने बचाव में समीर ने साथ में यह दलील भी दी कि उन कुत्तों को एयरगन से मारा ही नहीं जा सकता है। मैंने जो किया वह अपने बच्चों को सुरक्षा के लिए था। और एक पिता के तौर पर यह मेरा फर्ज है।"

अपनी बात को खत्म करते हुए समीर ने कहा कि कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने में हमारी सरकार असफल रही है, इस कारण सड़कों पर आवारा कुत्तों की भरमार हो गई है। इसके अलावा सरकार उन कुत्तों को एंटी-रेबीज वैक्सीन भी नहीं लगवा रही है ताकि लोगों के बीच में उनके लिए फैला डर कम किया जा सके।

Web Title: In Kerala, a man showed an airgun to dogs, a case was registered, the man said, 'stray dogs were a threat to sons'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे