इन हाथियों ने इंसानों को भी छोड़ा पीछे, 30 लीटर शराब पीकर खर्राटे मारते आए नजर, देखें तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 20, 2020 14:45 IST2020-03-20T13:45:20+5:302020-03-20T14:45:02+5:30

चाइना के युन्नान में 30 लीटर शराब पीकर हाथियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीरों में आप देख सकते हैं कैसे ये हाथी शराब पीकर नशे की हालत में पड़े हैं।

In china Yunan elephant consumed 30 liters liquor photos viral on social media | इन हाथियों ने इंसानों को भी छोड़ा पीछे, 30 लीटर शराब पीकर खर्राटे मारते आए नजर, देखें तस्वीरें

शराब पीकर नशे की हालत में पड़े इन हाथियों की तस्वीरें (Photo-social Media)

Highlightsचाइना में नशे की हालत में पड़े हाथियों की तस्वीर वायरल। 30 लीटर शराब पीकर मदहोश होकर सोए दिखाई दे रहे हैं।

आपने लोगों को शराब पीके नशे की हालत में बहुत देखा होगा। लेकिन क्या आपने किसी जानवर को नशे की हालत में पड़े देखा है। सुनकर थोड़ा अजीब लगा होगा। लेकिन ये बात बिल्कुल सच है। दरअसल, चाइना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें, हाथियों का झुंड शराब पीकर नशे की हालत में पड़े दिखाई दे रहे हैं। चीन के एक शख्स ने इन तस्वीरों को शेयर किया है। 

अब आपके मन सवाल भी उठ रहे होंगे कि इन हाथियों को शराब किसने पिलाया? बता दें उन्हे शराब किसी ने नहीं पिलाया है, हाथियों का झुंड गांव में चला गया था। जहां एक शराब की दुकान में जाकर पूरे दुकान को तहस नहस कर दिया है 30 लीटर पीकर चले तो गए। लेकिन ये हाथी पीकर जंगल में सोए नजर आए जिसे देखकर कई तरह की बातें कही जा रही है।

ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं। ऐसा शायद पहली बार हुआ होगा जब किसी हाथी को इतनी भारी मात्रा में शराब पीते देखा होगा। 

Web Title: In china Yunan elephant consumed 30 liters liquor photos viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे