इन हाथियों ने इंसानों को भी छोड़ा पीछे, 30 लीटर शराब पीकर खर्राटे मारते आए नजर, देखें तस्वीरें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 20, 2020 14:45 IST2020-03-20T13:45:20+5:302020-03-20T14:45:02+5:30
चाइना के युन्नान में 30 लीटर शराब पीकर हाथियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीरों में आप देख सकते हैं कैसे ये हाथी शराब पीकर नशे की हालत में पड़े हैं।

शराब पीकर नशे की हालत में पड़े इन हाथियों की तस्वीरें (Photo-social Media)
आपने लोगों को शराब पीके नशे की हालत में बहुत देखा होगा। लेकिन क्या आपने किसी जानवर को नशे की हालत में पड़े देखा है। सुनकर थोड़ा अजीब लगा होगा। लेकिन ये बात बिल्कुल सच है। दरअसल, चाइना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें, हाथियों का झुंड शराब पीकर नशे की हालत में पड़े दिखाई दे रहे हैं। चीन के एक शख्स ने इन तस्वीरों को शेयर किया है।
अब आपके मन सवाल भी उठ रहे होंगे कि इन हाथियों को शराब किसने पिलाया? बता दें उन्हे शराब किसी ने नहीं पिलाया है, हाथियों का झुंड गांव में चला गया था। जहां एक शराब की दुकान में जाकर पूरे दुकान को तहस नहस कर दिया है 30 लीटर पीकर चले तो गए। लेकिन ये हाथी पीकर जंगल में सोए नजर आए जिसे देखकर कई तरह की बातें कही जा रही है।
Xishuangbana, Yunnan, China. 11 March, a herd of 14 elephants went to village. Looking for corn and other foodstuffs. Apparently, They also polished 30 KG of corn whisky!
— HGS Dhaliwal (@hgsdhaliwalips) March 18, 2020
Two of the males got completely drunk, and made themselves a pair of cutest internet sensation in China. pic.twitter.com/bflXHa8sST
ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं। ऐसा शायद पहली बार हुआ होगा जब किसी हाथी को इतनी भारी मात्रा में शराब पीते देखा होगा।