30 साल की जिद ने बना दिया अरबपति,1991 से हर बार एक ही नंबर पर आजमाया दाव
By वैशाली कुमारी | Updated: August 27, 2021 15:38 IST2021-08-27T15:28:34+5:302021-08-27T15:38:00+5:30
इस व्यक्ति को अपने ऊपर इतना भरोसा था कि वो हर बार एक ही नंबर के सेट पर लॉटरी खेलता था। और ऐसा वो तीस सालों से कर रहा था। जानकार हैरान हो गए ना? 1991 से लेकर अबतक उसने तीस साल से एक ही नंबर सेट पर दांव खेला और आज अरबपति बन गया।

अमेरिका के मिशिगन निवासी ने अपनी जिद के आगे अपनी किस्मत को बदला और आज बन गया अरबों का मालिक।
आपने लॉटरी के बारे में सुना होगा, लॉटरी को किस्मत का खेल कहा जाता है। अगर किस्मत अच्छी है तो आप एक पल में करोड़पति बन सकते हैं वरना बार बार खेलने के बाद भी इंसान को हर बार नाकामी ही मिलती है।
लॉटरी और किस्मत का बहुत गहरा नाता है इसको जितने के लिए किस्मत का धनी होना बहुत जरूरी है, लेकिन अब आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी जिद के आगे बदल दी अपनी किस्मत।
हम बात कर रहे हैं अमेरिका के मिशिगन निवासी एक ऐसे व्यक्ति की जिसने अपनी जिद के आगे अपनी किस्मत को बदला और आज अरबों का मालिक है। इस व्यक्ति को अपने ऊपर इतना भरोसा था कि वो हर बार एक ही नंबर के सेट पर लॉटरी खेलता था। और ऐसा वो तीस सालों से कर रहा था। जानकार हैरान हो गए ना? 1991 से लेकर अबतक उसने तीस साल से एक ही नंबर सेट पर दांव खेला और आज अरबपति बन गया।
18.41 मिलियन डॉलर का जीता जैकपॉट
इस व्यक्ति का नाम अभी उजागर नहीं किया गया है, इस शख्स ने 18.41 मिलियन डॉलर की रकम जीती है जिसको भारतीय करेंसी में देखा जाए तो ये लगभग 1,36,48,77,818 के आसपास बैठती है। रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स ने 31 जुलाई को 03-05-10-20-28-31 के सभी छह नंबरों का मिलान किया और सबसे बड़ी प्राइज जीती। शख्स ने प्रू डेनविले में के फ़ैमिली ई- जेड मार्ट से लॉटरी का टिकट खरीदा था।
नंबर बदलने का सोचा मगर फिर
इस शख्स ने बताया कि मैंने कई बार इस नंबर को बदलने के लिए सोचा मगर अंत में पुराने नंबर के साथ खेलने का फैसला किया। उसने बताया कि ड्रॉ की रात जब मैंने नंबर सेट को पहचान लिया तो दर्जनों बार अपना टिकट चेक किया और खुशी के मारे पागल हो गया था।
कैश में लेंगे 11.7 मिलियन डॉलर
61 वर्षीय इस शख्स ने जीते हुए रकम को नगद यानी कैश में लेने का फैसला किया है। वो इस रकम का एक हिस्सा परिवार के साथ खर्च करना चाहते हैं और कुछ पैसे दान भी करना चाहते हैं। वो कहते है मुझे अब भी विश्वाश नहीं हो रहा की मै अरबपति बन गया हूं।