क्या अर्जेंटीना के मेसी भी इतिहास से स्नातकोत्तर हैं, आरबीआई गवर्नर दास ने ‘इतिहास वाले केंद्रीय बैंक गवर्नर’ के ताने का दिया जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 22, 2022 09:26 IST2022-12-21T21:59:22+5:302022-12-22T09:26:19+5:30

चार साल के वैश्विक हलचल से भरे कार्यकाल में यूक्रेन पर रूसी हमले, कोविड महामारी और मुद्रास्फीति में वृद्धि जैसे संकटों का सामना किया।

if Argentine football legend Lionel Messi also history graduate RBI Governor Shaktikanta Das responds taunt 'central bank governor with history' | क्या अर्जेंटीना के मेसी भी इतिहास से स्नातकोत्तर हैं, आरबीआई गवर्नर दास ने ‘इतिहास वाले केंद्रीय बैंक गवर्नर’ के ताने का दिया जवाब

एस दास 28 वर्षों में रिजर्व बैंक के पहले गैर-अर्थशास्त्री गवर्नर हैं।

Highlightsसेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास विषय में स्नातकोत्तर डिग्री लेने वाले दास पहले एक नौकरशाह थे।दिसंबर, 2018 में केंद्रीय बैंक का गवर्नर बनाया गया था।एस दास 28 वर्षों में रिजर्व बैंक के पहले गैर-अर्थशास्त्री गवर्नर हैं।

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को ‘इतिहास वाले केंद्रीय बैंक गवर्नर’ के ताने का जवाब देते हुए कहा कि क्या अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेस्सी भी इतिहास से स्नातकोत्तर हैं।

शिखर सम्मेलन में एक ‘एंकर’ ने कहा कि उनकी (दास की) स्थिति कुछ ऐसी है जैसे कतर के फुटबॉल मैदान में किसी प्रतिद्वंद्वी का सामना मेस्सी से हो रहा हो। इसके जवाब में दास की उपयुक्त चतुराई भरी चुटकी सामने आई। दास ने कहा, ‘‘इसे अन्यथा न लें, लेकिन क्या मेसी ने भी इतिहास की पढ़ाई की थी। अक्सर नहीं, लेकिन कई बार मुझे लोगों द्वारा याद दिलाया जाता है कि मैंने इतिहास की पढ़ाई की है।’’

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास विषय में स्नातकोत्तर डिग्री लेने वाले दास पहले एक नौकरशाह थे और उन्हें दिसंबर, 2018 में केंद्रीय बैंक का गवर्नर बनाया गया था। सरकार के साथ तत्कालीन गवर्नर उर्जित पटेल के मतभेदों के बाद उन्हें लाया गया था। दास 28 वर्षों में रिजर्व बैंक के पहले गैर-अर्थशास्त्री गवर्नर हैं।

उन्होंने अपने चार साल के वैश्विक हलचल से भरे कार्यकाल में यूक्रेन पर रूसी हमले, कोविड महामारी और मुद्रास्फीति में वृद्धि जैसे संकटों का सामना किया। उनकी नियुक्ति के बाद से कई आलोचक दास की इसलिए आलोचना करते रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इतिहास विषय से पढ़ाई की है। 

Web Title: if Argentine football legend Lionel Messi also history graduate RBI Governor Shaktikanta Das responds taunt 'central bank governor with history'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे