IAS अधिकारी ने छुट्टी के लिए ऐसे दिया लीव एप्लीकेशन, कहा 'चड़ रओ है बुखार... मास्साब छुट्टी दे देते', आवेदन पत्र अब खूब हो रहा है वायरल

By आजाद खान | Updated: May 1, 2022 16:17 IST2022-05-01T16:13:52+5:302022-05-01T16:17:05+5:30

आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा 2015 के बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी है जो फिलहाल शहडोल जिले में बतौर ADM पोस्टेड है।

IAS officer gave such leave application for leave said chad rao hai fever Masab leave dete application letter goes viral Arpit Verma mp shahdol adm | IAS अधिकारी ने छुट्टी के लिए ऐसे दिया लीव एप्लीकेशन, कहा 'चड़ रओ है बुखार... मास्साब छुट्टी दे देते', आवेदन पत्र अब खूब हो रहा है वायरल

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

Highlightsआईएएस अधिकारी का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट के जरिए आईएएस अधिकारी ने बहुत ही फनी अंदाज में छुट्टी मांगी है। जब से यह ट्वीट पोस्ट हुआ है तब से लेकर अभी तक आठ हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

भोपाल:सोशल मीडिया पर एक IAS अधिकारी के छुट्टी के आवेदन पत्र (Leave Application Viral) आजकल खूब वायरल हो रहा है। अकसर आपने किसी छात्र का छुट्टी के लिए दिए गए आवेदन पत्र को देखा होगा, लेकिन यह आवेदन पत्र अपने आप में खास है। वायरल इस आवेदन पत्र को बहुत ही फनी अंदाज में लिखा गया है। इस आवेदन पत्र को लिखने व शेयर करने वाले आईएएस अधिकारी का नाम अर्पित वर्मा (Arpit Verma) है। उनके ट्विटर बायो के मुताबिक, वे 2015 के बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी है। आपको बता दें अर्पित वर्मा का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। 

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर वायरल एक ट्वीट में आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने बहुत ही फनी छुट्टियों के लिए आवेदन पत्र को शेयर किया है। इस आवेदन पत्र को शेयर करते समय उन्होंने लिखा है, "सेवा में, श्रीमान मास्साब.. माध्यमिक पाठशाला बुंदेलखंड। महानुभाव, तो मास्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और ऊपर से जा नाक बह रई सो अलग। जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे सो तमाए पाऊ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै। तुमाओ आज्ञाकारी शिष्य, कलुआ।" आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वे अपने ट्वीट के लिए जाने जाते है। 

आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा का क्या प्रोफाइल है

IAS अधिकारी अर्पित वर्मा के ट्विटर बायो के मुताबिक, वे फिलहाल शहडोल जिले में बतौर ADM पोस्टेड है। उन्होंने अपनी पढ़ाई IIM कोलकाता और IIT रूड़की से की है। उन्होंने अपने बारे में यह भी बताया है कि उन्हें किताबें पढ़ना बहुत पसंद है। आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा के इस आवेदन पत्र को देख कर कई सोशल मीडिया यूजर ने भी रिएक्शन दिया है। 

इस पर बोलते हुए एक यूजर ने कहा कि छात्र ने देसी अंदाज में छुट्टी मांगी है। वहीं एक और यूजर ने कहा कि अब तो सर को छुट्टी देने ही पड़ेगी। आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा के इस ट्वीट को अब तक आठ हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। 

Web Title: IAS officer gave such leave application for leave said chad rao hai fever Masab leave dete application letter goes viral Arpit Verma mp shahdol adm

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे