मैं जादूगर तो हूं ही, जादू करते-करते ही यहां तक पहुंचा हूं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का पुराना वीडियो हुआ वायरल

By अनुराग आनंद | Updated: July 13, 2020 19:29 IST2020-07-13T19:27:39+5:302020-07-13T19:29:45+5:30

राजस्थान में राजनीति उठापठक तेज हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में हिस्सा लेने के बाद विधायक जयपुर के होटल फेयरमोंट पहुंचे।

I am a magician, I have reached here by doing magic, old video of Rajasthan CM Ashok Gehlot goes viral | मैं जादूगर तो हूं ही, जादू करते-करते ही यहां तक पहुंचा हूं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का पुराना वीडियो हुआ वायरल

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान के कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि वह राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ हैं।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास से निकले। विधायकों में से एक विधायक ने कहा, "ऑल इज़ वेल"।राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि उनका जो भी फैसला होगा वह उन लोगों के हित में होगा जिन्होंने उन्हें चुना।

जयपुर:कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने सरकार के खिलाफ काम करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं या कहें तो सचिन पायलट पर कार्रवाई का रास्ता साफ कर दिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार के खिलाफ काम करने वाले विधायकों पर कार्रवाई का प्रस्ताव पास हो गया है। 

इस बीच अशोक गहलोत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।इस वीडियो में सीएम गहलोत कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं जादूगर तो हूं ही, जादू करते-करते ही यहां तक पहुंचा हूं। इस वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि जादूगर हूं तभी तो एक समान्य परिवार का होकर भी एक राज्य का सीएम और केंद्रीय मंत्री बना हूं।

अशोक गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा ने सचिन पायलट को दिया समर्थन-

खबर यह है कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा ने कहा है कि मैं सचिन पायलट के साथ हूं। वहीं, सचिन पायलट ने भी कहा कि वह किसी कांग्रेसी के बड़े नेता के संपर्क में नहीं हैं।

सचिन पायलट ने यह भी कहा है कि अशोक गहलोत के पास सिर्फ 84 विधायक हैं। बाकी शेष विधायक हमारे साथ हैं। सचिन पायलट ने यह भी कहा है कि हमने कांग्रेस से समझौता करने के लिए कोई शर्त नहीं रखा है।  

सचिन पायलट से बातचीत के सवाल पर मिला जबाव

राहुल गांधी के ऑफिस ने हिंदुस्तान टाइम्स के सवाल पर जवाब दिया, जिसमें पूछा गया था कि क्या राहुल गांधी सचिन पायलट के संपर्क में है। जो फिलहाल पार्टी से नाराज चल रहे हैं और दावा किया कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें  30 से अधिक कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों ने उन्हें समर्थन देने का वादा किया है।

राहुल ने राजस्थान संकट पर कुछ नहीं कहा

राहुल गांधी ट्विटर पर लगातार एक्टिव हैं, लेकिन उन्होंने राजस्थान संकट के बारे में कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने सोमवार को कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने सरकार के इस दावे पर सवाल उठाया कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई अच्छी चल रही है। इसके अलावा उन्होंने लद्दाख में चीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टैंड को लेकर बात की, लेकिन राजस्थान को लेकर कुछ नहीं लिखा।

राहुल गांधी ने सोमवार को कई ट्वीट किए, लेकिन राजस्थान संकट पर कुछ नहीं बोले। (फाइल फोटो)
राहुल गांधी ने सोमवार को कई ट्वीट किए, लेकिन राजस्थान संकट पर कुछ नहीं बोले। (फाइल फोटो)

सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मुलाकात से किया इनकार

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच सचिन पायलट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने से इनकार कर दिया। सचिन पायलट ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि वह आज (सोमवार) शाम राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।

Web Title: I am a magician, I have reached here by doing magic, old video of Rajasthan CM Ashok Gehlot goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे