शोरूम में पति-पत्नी की मारपीट, एक दूसरे पर डंडे-चाकू से हमले का आरोप, एफआईआर दर्ज, जानें पूरा मामला

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 3, 2021 10:35 IST2021-08-03T10:05:22+5:302021-08-03T10:35:15+5:30

हाल ही में दिल्ली के कल्याणपूरी में एक पति-पत्नी शोरूंम में ही भिड़ गए । पत्नी का आरोप है कि जब वह पति से बात करने गई थी तो उसने डंडे से पीटा । वहीं पति ने कहा कि पत्नी ने चाकू निकालकर मारने का प्रयास किया । पिछले 2 साल से दोनों के बीच आपसी तनाव है ।

husband wife fight and filed cross fir against each other in delhi | शोरूम में पति-पत्नी की मारपीट, एक दूसरे पर डंडे-चाकू से हमले का आरोप, एफआईआर दर्ज, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsपति का आरोप महिला कस्टमर का फोन आने पर पत्नी करती है शकपत्नी ने कहा कि पति बात समझने को तैयार नहीं, मारपीट करता है दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया मामला

दिल्ली :  दिल्ली में कल्याणपुरी के खिचड़ीपुर इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है , जहां एक पति-पत्नी शोरूम में ही आपस में भिड़ गए । बात इतनी बिगड़ गई कि मामला पुलिस तक पहुंच गया । 

पति ने चाकू तो पत्नी ने डंडे से मारने का लगाया आरोप 

पत्नी का आरोप है कि पति ने डंडे से पीटा, जिससे उसके सिर पर चोट आई । वहीं पति ने आरोप लगाया कि पत्नी गुस्से में आई हो और उस पर चाकू से हमला करने लगी । कल्याणपुरी थाना पुलिस ने 23 जुलाई को पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है । वही पति ने 30 जुलाई को पत्नी के खिलाफ धारदार हथियार से हमला का मामला दर्ज कराया है।

2 साल से आपसी विवाद चल रहा है 

मामले में पुलिस ने बताया कि महताब और सारा की शादी 2002 में हुई थी । दोनों का एक 14 साल का बेटा और  17 साल की बेटी है । यह पूरा परिवार गाजियाबाद के वैशाली में रहता है । महताब का खिचड़ीपुर में फर्नीचर का शोरूम है । सारा का आरोप है कि करीब 2 साल से उनके बीच आपसी विवाद है और जब वह अपने पति को समझाने की कोशिश करती है तो उसके साथ मारपीट करता है । पति ने एक  महीने से घर आना भी बंद कर दिया है इसलिए वह 20 जुलाई दोपहर 3:00 बजे बेटे के साथ पति के फर्नीचर शोरूम पर गई थी । वह अगर चाहती थी कि बकरीद का त्यौहार परिवार साथ मनाएं।

महिला कस्टमर का कॉल आने पर पत्नी शक करती है

सारा ने आरोप लगाया कि पति उन्हें देखते ही भड़क गया और फोन भी तोड़ दिया । फिर घसीटते हुए शोरूम के भीतर ले गया और डंडे से पिटाई भी की । जिससे उसके सिर पर चोट आ गई । जख्मी हालत में उनका बेटा उसे अस्पताल ले गया और इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। इस मामले में पति का आरोप है कि उसकी पत्नी को उस पर भरोसा नहीं है । अगर किसी महिला कस्टमर का कॉल भी आता है तो उसकी पत्नी उस पर शक करती है । तंग आकर वह एक महीने से अपने माता पिता के पास मंडावरी में रह रहा था।

पति का आरोप है कि पत्नी 20 जुलाई दोपहर करीब 4:00 बजे शोरूम पर आई और पर्स से चाकू निकाल कर मार दिया । इसी हाथापाई में पत्नी को भी चोट लग गई । दोनों को एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया और जब पत्नी समझने को तैयार नहीं हुई तो थाने में आकर अपनी शिकायत दी । पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस मामले की जांच में लगी है । 
 

Web Title: husband wife fight and filed cross fir against each other in delhi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे