पत्नी के 'आधार' पर पति गर्लफ्रेंड को लेकर पहुंचा होटल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 4, 2022 20:17 IST2022-02-04T20:02:51+5:302022-02-04T20:17:16+5:30
गुजरात का रहने वाला बिजनेसमैन अपनी पत्नी को धोखा देकर उसी के आधार कार्ड को होटल में दिखाकर गर्लफ्रेंड के साथ ठहरा था।

पत्नी के 'आधार' पर पति गर्लफ्रेंड को लेकर पहुंचा होटल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुणे: रिश्ते में धोखे का एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुनकर सभी दंग हैं। जानकारी के मुताबिक पुणे में पुलिस ने होटल से एक ऐसे जोड़े को गिरफ्तार किया है जो पत्नी-पत्नी बनकर होटल में रंगरलियां मना रहे थे लेकिन पुलिस ने उनके धोखे का सारा राज दुनिया के सामने उजागर कर दिया और दोनों को होटल से सीधे हवालात के लिए रवाना कर दिया।
खबरों के मुताबिक गुजरात का रहने वाला बिजनेसमैन अपनी पत्नी को धोखा देकर उसी के आधार कार्ड को होटल में बतौर पहचान पत्र दिखाकर गर्लफ्रेंड के साथ आशिकी कर रहा था लेकिन उसका ये गंदा प्लान केवल इस वजह से चौपट हो गया क्योंकि उस शख्स की गाड़ी में जीपीएस लगा था, जिसे ट्रैक करते हुए उसकी पत्नी पुलिस के साथ होटल में आ धमकी और उसकी सारी पोल-पट्टी खुल गई।
खबरों के मुताबिक पुणे के हिंजेवाड़ी थाने में दर्ज हुए मामले में 41 साल के उस शख्स के साथ-साथ उसकी गर्लफ्रैंड को भी अपराध में आरोपी बनाया गया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये शख्स की की पत्नी उसी के कंपनी में डायरेक्टर है। पत्नी को पति की कार में लगे जीपीएस डिवाइस से पता चला कि वो उसे धोखा देकर किसी और के साथ संबंध में है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया शख्स इतना शातिर था कि उसने होटल में चेक-इन करने के लिए अपनी पत्नी के ही आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था। इस मामले में होटल के कर्मचारियों ने पूछताछ में बताया कि उस व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ चेक-इन किया है।
जब मौके पर पत्नी के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे तो सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि उसने अपनी पत्नी के आधार कार्ड पर किसी अन्य महिला के साथ होटल में प्रवेश किया था।
पुलिस ने होटल में छापा मारकर आरोपी और उसकी प्रेमिका को तुरंत हिरासत में ले लिया और आईपीसी की धारा 419 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है।