पति द्वारा पत्नियों को गिफ्ट तौर पर दुनियाँ की खूबसूरत से खूबसूरत चीजें दी जाती है। शाहजहां को ही देखिए मुमताज की याद ताजमहल ही बनवा डाला।
इसी तरह बिहार के एक मैकेनिकल इंजीनियर ने अपने पत्नि को ऐसा तोहफ़ा दिया है की उसके आगे शाहजहां द्वारा मुमताज़ के लिए बनवाया गया ताजमहल भी फीका पड़ जाए। अनुज नाम के बिहार के इंजीनियर ने अपने पत्नी को गिफ्ट के रूप में जो चीज दी है उसकी तारीफ़ चारों तरफ हो रही है।
दरअसल, अनुज ने अपने पत्नी को ऐसी लिफ्ट गिफ्ट की है जिससे उनकी पत्नी को किचन से खाना-पानी लाने और ले जाने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। पटना के इस मैकेनिकल इंजीनियर ने अपने पत्नी को जो तोहफ़ा दिया है वह हर एक पत्नी की नजरों में कबीले तारीफ़ है।
अनुज कुमार ने जो लिफ्ट अपनी पत्नी को गिफ्ट की है वह छोटी सी है लेकिन छोटी लिफ्ट बड़े काम करती है। इस लिफ्ट के जरिए अनुज की पत्नी बड़े आसानी से चाय, नाश्ता, खाना और अन्य खाने की सामग्री बनाकर एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक आसानी भेज सकती हैं।
अनुज द्वारा दिए गए इस गिफ्ट से उनकी पत्नी को बार बार सीढ़ियों के जरिए ऊपर नीचे नहीं उतरना पड़ता है। बस चंद मिनटों में ही वह एक मंजिल से दूसरे मंजिल तक खाना पीना भेज देती हैं। अनुज की पत्नी का नाम काजल है । काजल कहती हैं की एक दिन हमारे घर पर मेहमान आए थे और वो चाय नाश्ता लेकर ऊपर के फ्लोर पर जहां मेहमान बैठे थे, वहां सीढ़ियों के जरिए लेकर जा रही थी तभी वह गिर गईं।
इसके बाद अनुज ने सोचा कि क्या ऐसा किया जाए जिससे उनकी पत्नी को ऊपर के फ्लोर में जानें की आवश्कता ही ना पड़े और सामान अपने आप ही पहुंच जाए। यह लिफ्ट पूरी तरह किचेन लगता है। इस लिफ्ट की खासियत है की कोई भी बड़े आसानी से इस लिफ्ट के जरिए किसी भी बिल्डिंग के किसी भी फ्लोर में खाना भेज सकता है।