मसूरी के केम्प्टी फॉल पर सैलानियों का तांता, कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों ने की मस्ती, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Published: July 8, 2021 02:02 PM2021-07-08T14:02:10+5:302021-07-08T14:22:52+5:30

कोरोना के मामलों की गिनती जैसी ही थोड़ी कम हुई लोग गर्मी से बचने के लिए पहाड़ो पर छुट्टियां मनाने चले गए । ऐसे में लोग कोरोना को भूल गए और जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई ।

hundreds of tourists bathing at the kempty falls in mussoorie video goes viral himachal pradesh shimla | मसूरी के केम्प्टी फॉल पर सैलानियों का तांता, कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों ने की मस्ती, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsकोरोना को भूल लोगों ने केम्पी फॉल में किए मजे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैंलोगों ने कहा- ऐसे लोगों की वजह से कोरोना फैलता है

मसूरी :  कोरोना और गर्मी से बेहाल कई लोग उत्तराखंड के फेमस टूरिस्ट स्पॉट मसूरी घूमने को निकल गए । कोरोना की दूसरी लहर को कम होते देख सरकार ने भी नियमों में छूट दी है । नतीजा यह हुआ कि सभी पहाड़ी इलाकों में होटल फुल हो चुके हैं । कई लोगों को तो रहने के लिए होटल भी नहीं मिल रहा है । मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों ने पहाड़ों का रुख किया लेकिन लोग वहां जाकर कोरोना को भूल गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग भारी मात्रा में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जबकि कोरोना का खतरा भी पूरी तरह से टला नहीं है । वीडियो में लोग मसूरी के केम्प्टी फॉल्स मैं सैकड़ों पर्यटक एक साथ नहाते हुए नजर आ रहे हैं । लोग अपने एंजॉयमेंट में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं और ना ही किसी ने मास्क लगाया हुआ है और न ही सोशल डिसटेंसिंग का पालन किया । इसके अलावा नैनीताल में भी भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुआ, लोगों ने इस पर अपने अपने कमेंट देना भी शुरू कर दिया । एक यूजर ने लिखा कि 'इन लोगों को अपनी जान की परवाह नहीं है' । वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कोरोना की दूसरी लहर ने भारत किस तरह की भयंकर तबाही मचाई है । ये किसी से छिपा नहीं है लेकिन इसके बावजूद लोग मानने को राजी नहीं  ।ऐसे लोगों की वजह से ही देश में कोरोना तेजी से फैलता है। ' वहीं कुछ लोगों ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। Infobug नाम के ट्विटर ने यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है।
 

Web Title: hundreds of tourists bathing at the kempty falls in mussoorie video goes viral himachal pradesh shimla

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे