Video: बेघर बुजुर्ग को मजाक में चॉकलेट में लपेटकर साबुन खिलाया, बाद में इन्फ्लुएंसर ने मांगी माफी
By अनुराग आनंद | Updated: November 28, 2020 14:35 IST2020-11-28T14:22:50+5:302020-11-28T14:35:11+5:30
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग शख्स नकली आइसक्रीम को शुरुआत में कई बार काटकर खाता है तो उसे स्वादिष्ट लगता है। लेकिन, क्षण भर बाद उस आदमी को पता चलता है कि वह चॉकलेट के साथ चमकता हुआ साबुन खा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से तस्वीर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कोलंबिया के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को बिना सोचे- समझे बेघर से मजाक करना मंहगा पड़ गया। दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने एक बेघर बुजुर्ग को मजाक-मजाक में चॉकलेट में लपेटकर साबुन खिला दिया था।
डेली मेल वेबसाइट के मुताबिक, साबुन खाने के बाद बेघर बुजुर्ग ने इन्फ्लुएंसर के खिलाफ गुस्सा किया। जिसके बाद हो-हंगामा होते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गए। पुलिस ने सूचना मिलते ही इस मामले में जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने यह भी कहा कि इस मामले में बेघर से इस तरह से गलत व्यवहार करने के जुर्म में इन्फ्लुएंसर के खिलाफ अपराधिक मामले में मुकदमा चल सकता है। यही वजह है कि पुलिस तक मामला के पहुंचने के बाद इन्फ्लुएंसर ने मुकदमे से बचने के लिए अपने इस तरह के निम्न स्तरीय व्यवहार को लेकर बेघर बुजुर्ग से माफी मांगी है।
इन्फ्लुएंसर मिल्टन डोमिन्गेज ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि हाल ही में हमारे द्वारा किए गए मजाक पर लोगों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिसके लिए मैं इमानदारी से इसमें शामिल लोगों और समुदाय से माफी मांगता हूं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग शख्स नकली आइसक्रीम को शुरुआत में कई बार काटकर खाता है तो उसे स्वादिष्ट लगता है। लेकिन, क्षण भर बाद उस आदमी को पता चलता है कि वह चॉकलेट के साथ चमकता हुआ साबुन खा रहा है। इसके बाद बुजुर्ग गिडगिड़ाते हुए कहता है कि मैंने देखा कि तुमने मुझे साबुन दिया है।
