Video:'हम नहीं मनाते गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस', हिंदू महासभा नेता के बयान पर बोले कुमार विश्वास- 'तुम हो कौन भई, दोनों तरफ है 'जहालत' बराबर'

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 27, 2020 12:42 IST2020-01-27T11:42:12+5:302020-01-27T12:42:02+5:30

हिंदू महासभा के नेता दावा कर रहे हैं कि उनका संगठन 26 जनवरी और 15 अगस्त नहीं मनाता है, संविधान के अंदर अखंड हिंदू राष्ट्र की कल्पना होनी चाहिए थी, सनातन संस्कृति का मिश्रण होना चाहिए था जिसे संविधान के अंदर रखा नहीं गया है।

Hindu Mahasabha leader says we are not celebrating 26th Jan and 15th Aug kumar vishwas slams | Video:'हम नहीं मनाते गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस', हिंदू महासभा नेता के बयान पर बोले कुमार विश्वास- 'तुम हो कौन भई, दोनों तरफ है 'जहालत' बराबर'

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsवायरल वीडियो को शेयर कर कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने हिंदू महासभा के नेता की जमकर आलोचना की है। ध्रुव राठी ने वीडियो शेयर कर लिखा है- देखिए असल में  हिंदू महासभा गणतंत्र दिवस के बारे में क्या सोचता है।

ट्विटर पर एक हिंदू महासभा के नेता का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखने वाले शख्स का दावा है कि वह हिंदू महासभा का नेता है। वीडियो में वह शख्स कहता दिख रहा है ,''अखिल भारतीय हिन्दू महासभा चाहे 26 जनवरी हो या 15 अगस्त हो नहीं मनाती है।'' वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को शेयर कर कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने हिंदू महासभा के नेता की जमकर आलोचना की है। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा है,'' 'इशलिए नहीं करते हैं! तू है कौन भई? इसी संविधान के कारण मिला 'आधार कार्ड-मतदाता कार्ड-पासपोर्ट' अपने हवन-कुंड में डाल और निकल ले चल। दोनों तरफ है 'जहालत' बराबर जगी हुई।''  

वीडियो को यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भी शेयर किया है। ध्रुव राठी ने वीडियो शेयर कर लिखा है- देखिए असल में  हिंदू महासभा गणतंत्र दिवस के बारे में क्या सोचता है।

पत्रकार शहबाज अंसार ने लिखा है- मीलिए असली एंटी नेशनल से।

देखें अन्य लोगों की प्रतिक्रिया 

वीडियो में और क्या दावा कर रहे हैं हिंदू महासभा के नेता

हिंदू महासभा के नेता दावा कर रहे हैं कि उनका संगठन 26 जनवरी और 15 अगस्त नहीं मनाता है,  संविधान के अंदर अखंड हिंदू राष्ट्र की कल्पना होनी चाहिए थी, सनातन संस्कृति का मिश्रण होना चाहिए था जिसे संविधान के अंदर रखा नहीं गया है। 

English summary :
A video of a Hindu Mahasabha leader is going viral on Twitter. In the video, he is seen saying, "All India Hindu Mahasabha does not celebrate 26 January or 15 August."


Web Title: Hindu Mahasabha leader says we are not celebrating 26th Jan and 15th Aug kumar vishwas slams

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे