Himachal Kullu Flood: तेज बहाव में बह गया पुल, कुल्लू में भारी बारिश से तबाही, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: August 2, 2025 15:42 IST2025-08-02T15:42:47+5:302025-08-02T15:42:47+5:30
Himachal Kullu Flood: हिमाचल प्रदेश कुल्लू में भारी बारिश के बाद एक पुल बह गया, कुल्लू जिले की मलाणा घाटी में जबरदस्त तबाही देखने को मिल रही है।

Himachal Kullu Flood: तेज बहाव में बह गया पुल, कुल्लू में भारी बारिश से तबाही, देखें वीडियो
Himachal Kullu Flood: हिमाचल प्रदेश कुल्लू में भारी बारिश के बाद एक पुल बह गया, कुल्लू जिले की मलाणा घाटी में जबरदस्त तबाही देखने को मिल रही है। कई जगहों पर भूस्खलन की ख़बरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, मणिकर्ण घाटी के बलाधी गांव का पैदल जाने वाला पुल पानी के तेज बहाव में बह गया। पुल के बहने के कारण गाँववालों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है, रिपोर्ट्स के अनुसार मलाणा में पावर प्रोजेक्ट को भी भारी नुक्सान पहुंचा है।
कुल्लू जिला में भारी बारिश के कारण मणिकर्ण घाटी के बलाधी गांव के लिए एकमात्र पैदल पुल मलाणा खड्ड में बह गया, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो गई है।#HimachalPradesh#Flood#kullupic.twitter.com/oD8WwVr73z
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) August 1, 2025
पहले अकेले जिला मंडी में बारिश हो रही थी और अब बीती रात से जिला कुल्लू में भी बारिश हो रही है नदी नाले उफान पर है।
— Gems of Himachal (@GemsHimachal) August 1, 2025
लग घाटी में तेज बारिश हुई है... सरवरी खड्ड में आए पानी के सैलाब ने डराए लोग#Kullu#rivers#overflowing#Lagvalley#flood#SarvariKhad#HimachalPradeshpic.twitter.com/wHvR0gErwR