छात्राओं को अश्लील इशारे करता था शख्स, महिला ड्राइवर ने एक किलोमीटर दौड़ाकर की पिटाई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 2, 2019 13:04 IST2019-09-02T13:04:23+5:302019-09-02T13:04:23+5:30
महिला ड्राइवर ने इसके बाद आरोपी युवक का मोबाइल फोन भी छीन कर रख लिया था। ताकि पुलिस से शिकायत की जा सके। छात्राओं ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर- NBT
हरियाणा के सिरसा में कॉलेज की छात्राओं को अश्लील इशारे करने पर बस की महिला ड्राइवर ने युवक की जमकर पिटाई की। जब युवक कॉलेज की छात्राओं को अश्लील इशारा कर रहा था तो बस की महिला ड्राइवर ने देख लिया फिर उसने एक किमी तक पीछाकर युवत को पकड़ लिया। महिला ड्राइवर द्वारा युवक को मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिरसा के राजकीय महिला कॉलेज की बस सिरसा से खैरेकां, वनसुधार, चामल, झोरडनाली, नानुआना, मोहम्मदपुरिया, बालासर, मौजदीन और मल्लेका के बीच चलती है। छात्राओं को लाने और उनके निर्धारित स्थान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी महिला ड्राइवर पंकज की है। गांव के पास का एक युवक पिछले कई दिनों से छात्राओं को गलत इशारे करता था।
नवभारत टाइम्स के मुताबिक शनिवार को भी युवक गलत इशारे कर रहा था, जो महिला बस ड्राइवर ने देख लिया था। महिला बस ड्राइवर शाम के समय छात्राओं को छोड़ने के लिए गांव जा रही थीं। शाम को तकरीबन चार बजे छात्राओं की बस झोरडनाली पहुंची थी। युवक कान में इयरफोन लगाए हुए छात्राओं की तरफ गलत इशारे करने लगा। इसके बाद बस चालक ने बस को ब्रेक लगा दी। बस के रूकते देख आरोपी युवक भागने लगा। इसके बाद आरोपी महिला ड्राइवर ने युवक का एक किलोमीटर तक पीछा किया और फिर पकड़े जाने के बाज जमकर उसकी धुनाई की।
महिला ड्राइवर ने इसके बाद आरोपी युवक का मोबाइल फोन भी छीन कर रख लिया था। ताकि पुलिस से शिकायत की जा सके। छात्राओं ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया।