हर्ष मंदर बोले, CAA पर फैसला संसद-सुप्रीम कोर्ट की जगह सड़कों पर होगा, जानें वायरल हो रहे VIDEO का सच

By निखिल वर्मा | Published: March 4, 2020 09:25 AM2020-03-04T09:25:32+5:302020-03-04T14:50:51+5:30

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हर्ष मंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में जामिया में 16 दिसंबर 2019 को हुई एक रैली का है। ट्विटर पर सिर्फ 55 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि छात्रों के समर्थन में हर्ष मंदर आठ मिनट से ज्यादा अपनी बात रखी थी. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध करते हुए हर्ष मंदर को 19 दिसंबर 2019 को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया था.

harsh mander anti caa speech at jamia viral on social media | हर्ष मंदर बोले, CAA पर फैसला संसद-सुप्रीम कोर्ट की जगह सड़कों पर होगा, जानें वायरल हो रहे VIDEO का सच

दिल्ली हिंसा के दौरान भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं के खिलाफ FIR करने के लिए हर्ष मंदर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है (फाइल फोटो)

Highlightsहर्ष मंदर भारतीय जनता पार्टी के मुखर आलोचकों में से एक हैं. दिल्ली हिंसा को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है. आज इस मामले में चीफ जस्टिस सुनवाई करेंगे.ट्विटर पर हर्ष मंदर के भाषण का पूरा वीडियो शेयर नहीं किया गया है, पूरे वीडियो में वह गांधी के रास्ते चलने के लिए कह रहे हैं और हिंसा से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक हर्ष मंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि फैसला संसद और सुप्रीम कोर्ट की जगह सड़कों पर होगा। अभी तक इस वीडियो को हजारों लोग शेयर कर चुके हैं। हर्ष मंदर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के मुखर विरोधी हैं और जामिया में चल रहे आंदोलन को संबोधित भी कर चुके हैं। दिल्ली के ITO में एक प्रदर्शन के दौरान 19 दिसंबर 2019 को उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया था। फिलहाल हर्ष मंदर दिल्ली हिंसा के मामले में चर्चा में हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की याचिका दायर की है।

वायरल वीडियो में क्या कह रहे हैं हर्ष मंदर

ये वीडियो सबसे पहले ट्विटर पर @JammuKashmirNow ने अपने ट्विटर हैंडल से डाला है। 55 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में हर्ष मंदर कहते दिख रहे हैं, ये लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में भी नहीं जीती जाएगी। क्योंकि हमने सुप्रीम कोर्ट को देखा है, एनआरसी के मामले में, अयोध्या के मामले में, कश्मीर के मामले में, सुप्रीम कोर्ट ने इंसानियत, समानता और सेक्युरलिज्म की रक्षा नहीं की है। वहां हम कोशिश जरूर करेंगे, हमारा सुप्रीम कोर्ट हैं लेकिन फैसला ना संसद ना सुप्रीम कोर्ट में होगा। इस देश का क्या भविष्य होगा, आप लोग सब नौजवान है, आप अपने बच्चों को किस तरह का देश देना चाहते हैं, ये फैसला कहां होगा। एक सड़कों पर होगा, और हम सब सड़कों पर निकले हैं...

 

#Exposed Here is Ultra-Left Activist Harsh Mandar instigating Anti-CAA Protesters and spewing venom against Supreme Court of India, clearly asking protesters not to believe in highest institution of judiciary. pic.twitter.com/nxRmkIxiav

— Jammu-Kashmir Now (@JammuKashmirNow) March 3, 2020

 

जानें हर्ष मंदर ने आगे क्या कहा

ट्विटर पर वारयल वीडियो में आगे का हिस्सा काट दिया गया है। यूट्यूब पर Karwan e Mohabbat ने हर्ष मंदर का वीडियो 16 दिसंबर 2019 को डाला है। इस वीडियो में हर्ष मंदर आगे कहते हैं, "... हम सब सड़कों पर निकले हैं, लेकिन सड़कों से बढ़कर एक और जगह इसका फैसला होगा। कौन सी जगह में इस लड़ाई का फैसला सबसे ज्यादा होगा। वे हैं अपने दिलों में। मेरे दिल में, आपके दिल में। अगर वो नफरत भरना चाहते हैं तो हम अगर उसका जवाब अगर नफरत से ही देंगे तो नफरत ही गहरा होगा। अगर देश में कोई अंधेरा कर रहा है तो हमलोग कहेंगे और अंधेरा करने के लिए तो अंधेरा और गहरा होगा। अगर अंधेरा है तो उसका सामना सिर्फ चिराग जलाने से होगा। आंधी में हम अपना चिराग जलाएंगे। उसी ये अंधेरा खत्म होगा। उनकी नफरत का हमारा पास एक ही जवाब है वो है मोहब्बत। वो हिंसा करेंगे और हमे हिंसा के लिए भड़काएंगे, हम हिंसा कभी ना करें। आप जरूर समझिए, ये उनकी साजिश है वो आपको हिंसा के लिए भड़काएंगे, हम भड़केंगे, हम दो प्रतिशत हिंसा करेंगे और वो 100 प्रतिशत जवाब देंगे। गांधी जी से हमने ये सीखा है हिंसा और नफरत का जवाब, सबसे ज्यादा हमें अहिंसा से लड़ना है। इसके बाद हर्ष मंदर ने मौजूद लोगों ने नारा लगवाया, संविधान जिंदाबाद, मोहब्बत जिंदाबाद। इसके लोगों वहां जन-मन-गण गाते हुए सुनाई दे रहे हैं।"

 

Web Title: harsh mander anti caa speech at jamia viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे