चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर नीचे गिरा बुजुर्ग, RPF जवान के जान बचाने का वीडियो आया सामने, 20 घंटे में चार की बचाई गई जान
By अनिल शर्मा | Updated: March 26, 2022 11:25 IST2022-03-26T10:51:38+5:302022-03-26T11:25:18+5:30
आरपीएफ ( रेलवे सुरक्षा बल) ने अपने ट्विटर खाते से घटना का वीडियो साझा किया है। ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीव फुटेज में दो बुजुर्ग एक-दूसरे को पकड़े चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हैं जिसमें से एक फिसलकर नीचे गिर जाता है।

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर नीचे गिरा बुजुर्ग, RPF जवान के जान बचाने का वीडियो आया सामने, 20 घंटे में चार की बचाई गई जान
ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन से चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक बुजुर्ग के गिरने के बाद उसकी जान बचाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो को आरपीएफ ( रेलवे सुरक्षा बल) ने अपने ट्विटर खाते से साझा किया है। ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीव फुटेज में दो बुजुर्ग एक-दूसरे को पकड़े चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हैं।
दोनों साथ-साथ दौड़ा लगाते है जिसमें से एक बुजुर्ग ट्रेन की गेट पर लगे हैंडल को पकड़ जैसे ही चढ़ने की कोशिश करता है वह फिसल जाता है। उसके शरीर का कुछ हिस्सा प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की खाली जगह में समा जाता है। इस दौरान साथी बुजुर्ग उसको पकड़कर बाहर खींचने की कोशिश करता है लेकिन कामयाब नहीं हो पाता है और बुजुर्ग नीचे गिर जाता है।
Alert and brave #RPF Const. Ankur pulled the chain when he saw a man falling into the gap of train and platform giving him a new lease of life at Gwalior Station.#MissionJeewanRaksha#HeroesInUniform@RailMinIndia@AshwiniVaishnawpic.twitter.com/rs3bqWJhpN
— RPF INDIA (@RPF_INDIA) March 25, 2022
घटना को देख प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग दौड़ लगाते हैं। वहीं ड्यूटी पर तैनात आरपीएएफ जवान अंकुर तुरंत दौड़ लगाता है और ट्रेन में चढ़ जाता है। वह जंजीर खींचकर ट्रेन को रोकता है फिर नीचे गिरे बुजुर्ग को बाहर निकाला जाता है। आरपीएफ ने इसका वीडियो साझा करते हुए जवान की तारीफ की।
गौरतलब है कि आरपीएफ ने 20 घंटे के भीतर ट्रेन से फिसलकर नीचे गिरनेवाले ऐसे चार यात्रियों की जानें बचाई हैं। रेलवे सुरक्षा बल ने इन सभी घटनाओं का अपने ट्विटर खाते से वीडियो भी साझा किया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि ऐसी स्थिति में चढ़ने की कोशिश ना करें। भारतीय रेलवे भी अक्सर ऐसी घटनाओं के वीडियो साझा करते हुए यात्रियों से सुरक्षा की अपील करता रहता है।