गुजरात की क्षमा खुद के गले में वरमाला डालकर करेगी खुद से शादी, जानिए इस अनोखे मांजरे के बारे में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 3, 2022 17:31 IST2022-06-03T17:26:18+5:302022-06-03T17:31:29+5:30

गुजरात के वडोदरा की रहने वाली 24 साल की क्षमा 11 जून को स्व-विवाह करने जा रही है, जिसमें दुल्हन भी वही होंगी और दुल्हा भी वही होंगी।

Gujarat's forgiveness will marry itself by putting a garland around its neck, know about this unique manjra | गुजरात की क्षमा खुद के गले में वरमाला डालकर करेगी खुद से शादी, जानिए इस अनोखे मांजरे के बारे में

गुजरात की क्षमा खुद के गले में वरमाला डालकर करेगी खुद से शादी, जानिए इस अनोखे मांजरे के बारे में

Highlightsगुजरात के वडोदरा की रहने वाली क्षमा खुद से शादी करने जा रही हैं11 जून को स्व-विवाह करने वाली 24 साल की क्षमा के माता-पिता इस शादी के लिए राजी हैंमहाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट क्षमा इस शादी को पारंपरिक तरीके से करेंगी

अहमदाबाद: क्या कभी आपने सुना है कि शादी का मंडप सजा हो, बाराती हों, सात फेरे दिलवाने के लिए पंडित भी मौजूद हो लेकिन शादी में दुल्हा ही न हो।

अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसे कैसे कोई शादी हो सकती है। अगर दिमाग सोचते हुए चकरा रहा हो तो अब सुनिए असल किस्सा। दरअसल गुजरात के वडोदरा की रहने वाली 24 साल की क्षमा ऐसा ही विवाह करे जा रही हैं, जिसमें सब होंगे सिवाय दुल्हे के।

जी हां, क्षमा खुद से शादी करने जा रही है। अब फिर आप सोच रहे होंगे कि भला ये कैसे हो सकता है तो समाचार वेबपोर्टल 'मिडडे' के मुताबिक क्षमा बिंदु आने वाली 11 जून को स्व-विवाह करने जा रही है, जिसमें दुल्हन भी वही होंगी और दुल्हा भी वही होंगी।

जब क्षमा ने अपने माता-पिता से शादी के इस प्लान के बारे में बताया तो सुनकर उनका भी दिमाग चकरा गया था। क्षमा ने जब मा-बाप को इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने क्षमा से कहा कि उसका दिमाग खराब हो गया है। ऐसे किस तरह से शादी होती है, लेकिन जब क्षमा ने उन्हें समझाया कि शादी केवल दूसरे से क्यों खुद से क्यों नहीं की जा सकती है, आखिर आत्म-प्रेम भी कोई चीज होती है। जिसके बाद क्षमा के माता-पिता भी मान गये।

इस मामले में क्षमा ने कहा, "मैंने बचपन से ही खुद के साथ शादी का फैसला कर लिया था। इसके अलावा मैंने एक वेब सीरीज देखा था, जिसमें एक डायलॉग था, "हर महिला दुल्हन बनना चाहती है लेकिन पत्नी नहीं" इसलिए मैंने खुद की दुल्हन बनने का फैसला किया। जब मैंने इस विषय में गूगल सर्च किया तो पता चला कि इसे सिंगल मैरिज कहते हैं।"

वडोदरा की महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाली क्षमा की शादी में मेंहदी की रस्म 9 जून को होगी और उसके बाद 11 जून को वो बारातियों के सामने खुद के गले में वरमाला डालकर खुद से शादी करेंगी।

क्षमा ने कहा, "शादी के दिन मैं खुद के गले में केवल वरमाला ही नहीं डालूंगा बल्कि पंडित की मदद से शास्त्रों के विधान से सात व्रत और फेरे भी लूंगी। उसके बाद में खुद को सिंदूर भी लगाऊंगा। शादी के लिए मेरा वेडिंग कार्ड भी छप चुका है और मैंने दुल्हन के कपड़े भी खरीद लिये हैं।"

क्षमा ने कहा कि जब खुद से शादी करने के बारे में उन्होंने अपने माता-पिता से चर्चा की तो उन्होंने कहा, “यह शादी करने का कोई तरीका नहीं है। मेरा दिमाग खराब हो गया है, जो मैं इस तरह की बाते कर रही हूं।" उसके बाद क्षमा ने अपने माता-पिता को समझाया कि दरअसल इसके पीछे उनकी क्या सोच है और उसे जानने के बाद माता-पिता ने क्षमा को सिंगल मैरिज की इजाजत दे दी।

क्षमा ने कहा कि उनकी शादी के लिए अहमदाबाद और वडोदरा से कुछ खास दोस्त शामिल होंगे, उसके अलावा उनके परिवार वाले शादी में वीडियो कॉल के जरिए शामिल होंगे।

Web Title: Gujarat's forgiveness will marry itself by putting a garland around its neck, know about this unique manjra

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे