VIDEO: नशे में कार ड्राइवर ने दौड़ाई कार, 4 लोगों को मारी टक्कर, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: March 15, 2025 16:03 IST2025-03-15T16:03:44+5:302025-03-15T16:03:44+5:30
Gujarat Vadodara Car Accident: गुजरात के वडोदरा से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। 20 वर्षीय युवक ने अपनी कार से 4 लोगों को टक्कर मार दी, इस हादसे में कुल 3 लोगों की मौत हो गई है। ये घटना करेलीबाग इलाके में गुरुवार रात करीब 12 बजकर 20 मिनट की है।

VIDEO: नशे में कार ड्राइवर ने दौड़ाई कार, 4 लोगों को मारी टक्कर, देखें वीडियो
Gujarat Vadodara Car Accident:गुजरात के वडोदरा से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। 20 वर्षीय युवक ने अपनी कार से 4 लोगों को टक्कर मार दी, इस हादसे में कुल 3 लोगों की मौत हो गई है। ये घटना करेलीबाग इलाके में गुरुवार रात करीब 12 बजकर 20 मिनट की है। ड्राइवर की पहचान रक्षित चौरसिया के रूप में बताई जा रही है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। वायरल वीडियो में आरोपी एक्सीडेंट के बाद कार से निकलता है और 'एक और राउंड' चिल्लाते हुए भागने लगता है इसके बाद आरोपी 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करने लगता है। तभी कुछ लोग वहां पहुँच जाते हैं। बताया जा रहा है की तेज रफ़्तार कार ने दो स्कूटी को टक्कर मारी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आता है, इससे आप एक्सीडेंट का अंदाजा लगा सकते हैं।
फिर एक अमीरजादा शराब पीकर सड़क पर मासूम लोगों को मौत बांट आया...
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) March 14, 2025
घटना गुजरात के वडोदरा की है नशे में धुत शोहदे ने कार से लोगों को रौंद डाला. 1 महिला की जान चली गई और 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. pic.twitter.com/UtySQWJ5oA
गुजरात: होलिका दहन के बाद वडोदरा में रफ्तार का कहर, कार चला रहे लॉ स्टूडेंट ने तीन वाहनों को मारी टक्कर, एक महिला की मौत। आरोपी छात्र रक्षित चौरसिया वाराणसी का रहने वाला है। #Accident#Holi2025pic.twitter.com/XaEZi9bBB7
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) March 14, 2025
#WATCH | वडोदरा, गुजरात: वडोदरा में कल एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। कार दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, और चार अन्य घायल हो गए हैं। (14/03)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
आरोपी रक्षित रविश चौरसिया ने दावा किया, "...हम स्कूटी से आगे जा रहे थे, हम दाएं मुड़ रहे थे और सड़क… pic.twitter.com/bTh3ZBgAqW
बडोदरा, गुजरात: होली के एक रात पहले एक युवक जिसकी उम्र तकरीबन 20 वर्षीय बताई गई उसने रैश ड्राइविंग करते हुए 1 महिला को रौंद कर उसकी जान ले ली जबकि 3 लोग बुरी यह घायल हैं स्थानीय लोगों का कहना था युवक नशे में धुत था! फिलहाल युवक पुलिस की गिरफ्त में...#Gujarat#Vadodara#accidentpic.twitter.com/AfTKQhlthR
— Surabhi Tiwari Rathi🇮🇳 (@surabhi_tiwari_) March 14, 2025