गुजरात के इस जिले में सेल्फी लेना है 'अपराध', जानिए प्रशासन ने क्यों लगाई है रोक
By अभिषेक पारीक | Updated: June 29, 2021 16:59 IST2021-06-29T16:48:48+5:302021-06-29T16:59:01+5:30
मोबाइल पर सेल्फी लेना और उसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर डालना बहुत से लोगों का शौक होता है। हालांकि यदि आप गुजरात के डांग जिले में ऐसा करेंगे तो आपको आपराधिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

फाइल फोटो
मोबाइल पर सेल्फी लेना और उसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर डालना बहुत से लोगों का शौक होता है। हालांकि यदि आप गुजरात के डांग जिले में ऐसा करेंगे तो आपको आपराधिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। जिले में सेल्फी लेने के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सेल्फी लेने को अपराध घोषित कर दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पर्यटकों के बीच दक्षिण गुजरात में स्थित डांग बेहद लोकप्रिय है। मानसून के वक्त यहां के सपुतारा हिल स्टेशन और झरने देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। देश और गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले कम हुए हैं। ऐसे में लोग बारिश के मौसम में फिर से घूमने आने लगे हैं।
आपराधिक कार्रवाई की जाएगी
जिले के अतिरिक्त कलेक्टर टी डी डामोर ने बताया कि अगर डांग में लोगों को सेल्फी लेते देखा गया तो उनके खिलाफ आपराधिक प्रावधानों में कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि डांग में इस प्रकार के प्रतिबंध पिछले दो तीन सालों से थे और अब एक नई अधिसूचना जारी कर इनकी अवधि को विस्तार दे दिया गया है।
दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत
डामोर ने कहा, 'दुर्घटनाओं में कुछ लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो गए हैं। इसे रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।' उन्होंने कहा, 'खासकर युवा लोग अच्छी सेल्फी लेने के चक्कर में किसी भी हद तक चले जाते हैं और दुर्घटना हो जाती है। लोगों के खाई में गिरने और पानी में बहने की बहुत सी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ मामलों में लोग मर भी गए हैं और बहुत से लोग घायल हुए हैं।' अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन ने विभिन्न पर्यटन स्थलों पर होर्डिंग लगाए हैं, जिन पर सेल्फी लेने के प्रति चेतावनी दी गई है।