Gujarat Restaurant Chicken Sandwich: रेस्टोरेंट ने भेजा 'चिकन सैंडविच', लड़की ने मांगा 50 लाख का मुआवजा

By धीरज मिश्रा | Published: May 5, 2024 12:00 PM2024-05-05T12:00:49+5:302024-05-05T12:07:35+5:30

Gujarat Restaurant Chicken Sandwich: कई बार आपके साथ भी हुआ होगा कि खाने के लिए आपने जो चीज ऑनलाइन ऑर्डर की वह आपके पास डिलीवर नहीं हुई।

gujarat ahmedabad restaurant women chicken sandwich veg sandwisch order 50 lakh rupees manhani | Gujarat Restaurant Chicken Sandwich: रेस्टोरेंट ने भेजा 'चिकन सैंडविच', लड़की ने मांगा 50 लाख का मुआवजा

Photo credit twitter

Highlightsलड़की ने पनीर टिक्का सैंडविच ऑर्डर कियारेस्टोरेंट ने भेज दिया चिकन टिक्का सैंडविच लड़की ने फूड विभाग में कर दी शिकायत

Gujarat Restaurant Chicken Sandwich: कई बार आपके साथ भी हुआ होगा कि खाने के लिए आपने जो चीज ऑनलाइन ऑर्डर की वह आपके पास डिलीवर नहीं हुई। बल्कि, उसके बदले दूसरी चीज डिलीवर हो गई। कुछ ऐसा ही हुआ गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाली एक लड़की के साथ। लड़की ने ऑनलाइन मोड में पनीर टिक्का सैंडविच ऑर्डर किया। लेकिन, उसके पास पनीर टिक्का सैंडविच नहीं पहुंचा। उसके पास जो ऑर्डर डिलीवर हुआ उसमें चिकन था। लड़की को पहले तो संदेह हुआ।

लेकिन, उसने जब खाया तो पनीर टिक्का की जगह सैंडविच में चिकन था। जब उसने पड़ताल की तो सैंडविच में चिकन ही निकला। इसके बाद तो उसे बहुत जोर का गुस्सा आया। क्योंकि, लड़की खुद को शाकाहारी बता रही हैं और कहा कि उसने कभी अपनी जिंदगी में नॉनवेज नहीं खाया है। अब लड़की ने फूड विभाग में शिकायत कर दी है, साथ ही 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग कर दी है। लड़की का नाम निराली है। 

लड़की के शिकायत पर क्या बोले फूड विभाग के अधिकारी

अहमदाबाद नगर निगम में फूड विभाग के अधिकारी भावीन जोशी ने कहा कि युवती की ओर से वेजिटेबल फूड ऑर्डर करने पर नॉनवेज फूड डिलीवर किए जाने की शिकायत मिली है। शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। आगे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर गलती पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

शिकायत में लड़की ने क्या कहा

निराली ने अपनी शिकायत में कहा कि 3 मई को वह अपने ऑफिस में मौजूद थी। उन्होंने खाने के लिए जोमेटो से वेज फूड पनीर टिक्का सैंडविज ऑर्डर किया। लेकिन उन्हें नॉनवेज चिकन सैंडविच डिलीवर किया गया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने सैंडविच खाया तो पनीर जरुरत से ज्यादा ठोस था। जिसके बाद उन्हें संदेह हुआ कि उन्हें जो दिया गया वह पनीर नहीं है। जब चेक किया तो वह चिकन सैंडविच निकला। लड़की ने रेस्टोरेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Web Title: gujarat ahmedabad restaurant women chicken sandwich veg sandwisch order 50 lakh rupees manhani

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे