VIDEO: रोड पर दौड़ा दूल्हा, बोला 'जाने दो बारात निकल जाएगी', देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: February 11, 2025 20:27 IST2025-02-11T20:27:32+5:302025-02-11T20:27:32+5:30
Groom Stuck In Traffic Viral Video: शादियों का सीजन है और जगह-जगह ट्रैफिक जाम आम सी बात हो गई है। ऐसे में बारात का लेट होना भी शहरों में आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

VIDEO: रोड पर दौड़ा दूल्हा, बोला 'जाने दो बारात निकल जाएगी', देखें वायरल वीडियो
HighlightsVIDEO: रोड पर दौड़ा दूल्हा, बोला 'जाने दो बारात निकल जाएगी', देखें वायरल वीडियो
Groom Stuck In Traffic Viral Video: शादियों का सीजन है और जगह-जगह ट्रैफिक जाम आम सी बात हो गई है। ऐसे में बारात का लेट होना भी शहरों में आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक दूल्हा सड़क पर दौड़ता नजर आ रहा है। दूल्हा ट्रैफिक जाम में फंसा होता है और कहीं वो लेट न हो जाए इसलिए दूल्हा कार से निकलकर सड़क पर भागता है। वीडियो में एक शख्स कहता है, ओए दूल्हे कहां जा रहा है? इसके बाद दूल्हा भी भागते हुए कहता है, 'बारात निकल जाएगी, बारात छोड़कर चली गई है मेरे को आगे'। वायरल वीडियोइंस्टाग्राम पर shourrya23 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।