दूल्हा नई नवेली दुल्हन को अपने कंधे पर लेकर नदी पार किया, बिहार में बाढ़ के बीच शादी का अजीब नजारा

By एस पी सिन्हा | Updated: June 29, 2021 20:00 IST2021-06-29T17:15:41+5:302021-06-29T20:00:23+5:30

बिहार में किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड की सिंघीमारी पंचायत का मामला है. बिना किसी हिचक के दूल्हे ने अपनी दल्हनिया को कंधे पर टांग लिया और बढ़ गए.

groom crossed river carrying newly wed bride shoulder marriage amid floods in Bihar | दूल्हा नई नवेली दुल्हन को अपने कंधे पर लेकर नदी पार किया, बिहार में बाढ़ के बीच शादी का अजीब नजारा

बाराती तो पैदल ही पार कर लिया, लेकिन दुल्हन फंस गई.

Highlightsसोशल मीडिया पर इसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है. वाकया किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड की सिंघीमारी पंचायत का बताया जा रहा है. पलसा कनकई घाट पर बारात नदी पार करने का प्रयास कर रही है.

पटनाः बिहार में बाढ़ के प्रकोप के बीच विवाह समारोह के कई ऐसे नजारे सामने आ रहे हैं, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जा रहा है.

राज्य में कई जिले अभी बाढ़ से ग्रसित हैं. इसी बीच किशनगंज जिले से एक अनोखी तस्वीर किशनगंज जिले से सामने आई है, जिसमें नदी की तेज धारा में मुसीबत का सामना करना पड़ा तो दूल्हन को पानी की धारा पार कराने की जिम्मेदारी दूल्हे ने ले ली. बिना किसी हिचक के दूल्हे ने अपनी दल्हनिया को कंधे पर टांग लिया और बढ़ गए.

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है. यह वाकया किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड की सिंघीमारी पंचायत का बताया जा रहा है. जिसमें पलसा कनकई घाट पर बारात नदी पार करने का प्रयास कर रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि शादी के बाद दुल्हन लेकर लौट रही बारात कनकई नदी की तेज धारा में फंस गई.

बाराती तो पैदल ही पार कर लिया, लेकिन दुल्हन फंस गई. इसके बाद दूल्हा शिवा कुमार ने अपनी नई नवेली दुल्हन को अपने कंधे पर उठाकर कनकई नदी पार कराया. वीडियो में दूल्हे ने अपनी नयी नवेली दूल्हन को कंधे पर टांग रखा है और बारात के साथ पानी की धार को पार कर रहा है.

बताया जा रहा है कि लोहागडा का शिवा कुमार बारात लेकर सिंघीमारी के पलसा गांव गया था. शादी के बाद दुल्हन लेकर बारात वापस लौट रही थी. जिस दौरान कनकई नदी की तेज धारा में बारात फंस गई. इसी दौरान किसी ने एक फोटो भी ले लिया और उसे शेयर कर दिया. देखते ही देखते लोग इसे तेजी से शेयर करने लगे.

Web Title: groom crossed river carrying newly wed bride shoulder marriage amid floods in Bihar

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे