गोपालगंजः सिविल सर्जन ने छूए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के पैर, फोटो वायरल

By एस पी सिन्हा | Updated: September 26, 2021 18:07 IST2021-09-26T18:02:55+5:302021-09-26T18:07:01+5:30

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे गोपालगंज सर्किट हाउस में पहुंचे थे. उनके पहुंचते ही वहां अधिकारियों और कर्मचारियों का तांता लग गया.

Gopalganj Civil surgeon dr yogendra mahto touches feet Bihar Health Minister Mangal Pandey photo goes viral | गोपालगंजः सिविल सर्जन ने छूए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के पैर, फोटो वायरल

गोपालगंज पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय सिविल सर्जन ने पैर क्या छू लिया, यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई.

Highlightsसर्किट हाउस में स्वागत को लेकर सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र महतो भी गुलदस्ता लेकर खड़े थे.द्वार पर खडे़ सिविल सर्जन जो कि गुलदस्ता लिए हुए थे ने आगे बढ़कर उनका पैर छू लिया.कम उम्र के मंत्री मंगल पांडेय के पैर छूने की इस तस्वीर को लोग अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.

पटनाः बिहार के गोपालगंज जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां सिविल सर्जन सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के आगे नतमस्तक हो गए. दरअसल, गोपालगंज पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय सिविल सर्जन ने पैर क्या छू लिया, यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई.

सोशल मीडिया पर किसी ने यह लिखकर शेयर कर दिया कि इस तस्वीर में जो शख्स मंत्री जी के पैर किसी कार्यकर्ता की तरह छू रहा है दरअसल में वह गोपालगंज के सिविल सर्जन डॉक्टर योगेंद्र महतो हैं. फिर क्या था मंगल पांडे का पैर छूते उनकी ये फोटो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे गोपालगंज सर्किट हाउस में पहुंचे थे. उनके पहुंचते ही वहां अधिकारियों और कर्मचारियों का तांता लग गया और सभी उनकी आवभगत में लग गए. सर्किट हाउस में स्वागत को लेकर सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र महतो भी गुलदस्ता लेकर खड़े थे.

बताया जाता है कि यहां पर जैसे ही मंगल पांडे पहुंचे और वह गाड़ी से उतरकर सर्किट हाउस में प्रवेश करने लगे तभी मुख्य प्रवेश द्वार पर खडे़ सिविल सर्जन जो कि गुलदस्ता लिए हुए थे ने आगे बढ़कर उनका पैर छू लिया.

अपने से कम उम्र के मंत्री मंगल पांडेय के पैर छूने की इस तस्वीर को लोग अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं, और खूब कमेंट भी कर रहे हैं. इस वायरल फोटो के बाद जब सिविल सर्जन डॉक्टर योगेंद्र महतो से बात करने की कोशिश की गई. लेकिन उनके मोबाइल पर उनसे संपर्क नहीं हो सका. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का भी बयान सामने नहीं आया है.

Web Title: Gopalganj Civil surgeon dr yogendra mahto touches feet Bihar Health Minister Mangal Pandey photo goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे