'गोली मारो सालों को', BJP नेता कपिल मिश्रा ने इस नारे के साथ निकाली CAA समर्थन रैली, अनुराग कश्यप बोले- इनपर 144 नहीं लगेगी

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 21, 2019 10:44 IST2019-12-21T10:44:50+5:302019-12-21T10:44:50+5:30

CAA Support: संशोधित नागरिकता कानून को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित यूपी, कर्नाटक और देश के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। अलग-अलग जगहों पर हजारों की संख्या में लोग इस कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे रहे हैं। 

‘Goli maaro saalo ko’: BJP’s Kapil Mishra posts video of his ‘peaceful’ march supporting CAA Trolled | 'गोली मारो सालों को', BJP नेता कपिल मिश्रा ने इस नारे के साथ निकाली CAA समर्थन रैली, अनुराग कश्यप बोले- इनपर 144 नहीं लगेगी

'गोली मारो सालों को', BJP नेता कपिल मिश्रा ने इस नारे के साथ निकाली CAA समर्थन रैली, अनुराग कश्यप बोले- इनपर 144 नहीं लगेगी

Highlightsहैशटैग #KapilMishra ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। हैशटैग #KapilMishra के साथ बीजेपी नेता की जमकर आलोचना की जा रही है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो नेता के समर्थन में हैं।

भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में दिल्ली में एक रैली निकाली। जिसका वीडियो भी उन्होंने साझा किया है। वीडियो में वह रैली में नारा लगाते दिख रहे हैं, “देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को'। कपिल मिश्रा ने इसके बाद यह भी दावा किया है कि यह एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कपिल मिश्रा की ट्विटर पर काफी आलोचना हो रही है। #KapilMishra ट्रेंड कर रहा है।  नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में जमकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सैकड़ों लोग हिरासत में लिए गए हैं और तकरीबन आधे दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। 

कपिल मिश्रा ने वीडियो साझा कर क्या लिखा? 

कपिल मिश्रा ने वीडियो 20 दिसंबर की रात आठ बजे अपने ट्विटर अधिकारिक पेज से साझा किया। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, ''हम भी सड़क पर उतर चुके हैं। कोई गलतफहमी ना पाले। संसद में जीतना आता है तो सड़क पर भी जीतना आता है। दिल्ली के हजारों युवाओं के साथ आज मैं भी सड़क पर हूं। नागरिकता कानून के समर्थन में युवाओं का शांतिपूर्ण मार्च। #ISupportCAA_NRC'' इसी वीडियो में वह 'गोली मारो सालो को' नारा लगाते दिख रहे हैं।

अनुराग कश्यप ने कपिल मिश्रा का वीडियो शेयर कर किया तंज 

निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी कपिल मिश्रा का वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा है, जो लोग “देश के ग़द्दारों को, गोली मारो सालों को” के नारे लगा रहे हैं, सरकार के पक्ष में विरोध करने वालों के लिए कोई धारा 144 नहीं है। कैसे सरकार किस तरह से पक्षपात करती है।

देखें कपिल मिश्रा के वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया 

Web Title: ‘Goli maaro saalo ko’: BJP’s Kapil Mishra posts video of his ‘peaceful’ march supporting CAA Trolled

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे