'नॉनवेज खाकर मांसाहारी हो रही हैं गायें', जानें किस मंत्री ने दिया ये बयान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2019 05:46 PM2019-10-22T17:46:16+5:302019-10-22T17:46:16+5:30

गोवा के कचरा प्रबंधन मंत्री माइकल लोबो का ये बयान इसलिए भी विवादित हो गया है क्योंकि गोवा में पिछले कुछ महीनों से आवारा पशुओं की समस्या देखने को मिल रही है।

Goa minister Michael Lobo says stray cattle cow turning non-vegetarian | 'नॉनवेज खाकर मांसाहारी हो रही हैं गायें', जानें किस मंत्री ने दिया ये बयान

प्रतीकात्मक तस्वीर

गोवा के कचरा प्रबंधन मंत्री माइकल लोबो गायों को लेकर दिए बयान के बाद चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि नॉनवेज खाकर गायें मांसाहारी हो रही हैं। गोवा के कचरा प्रबंधन मंत्री माइकल लोबो ने कहा है कि गोवा के बीच के इलाके में होटल का बचा हुआ नॉनवेज खाना खाकर गाय-बछड़े और मवेशी मांसाहारी हो रहे हैं। माइकल लोबो का ये बयान इसलिए भी विवादित हो गया है क्योंकि गोवा में पिछले कुछ महीनों से आवारा पशुओं की समस्या देखने को मिल रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 'नॉर्थ गोवा कोस्टल बेल्ट में ज्यादातर कलंगूट और आरपोरा इलाके में जितने भी सांड़, बछड़े और गायें हैं, वे मांसाहारी हो गई हैं, क्यों ये जहां-जहां होटल के बाहर जाकर खड़े होते हैं, जहां मवेशियों को कचरा में नॉनवेज खाना मिल जाता है। वह कुछ भी खाते हैं। पहले गाय और बछड़े चारे के लिए पहाड़ी और मैदानी इलाकों में जाया करते थे लेकिन अभी ऐसा नहीं है।'

उन्होंने कहा कि नॉनवेज खाने के बाद गायों को शाकाहारी होने में फिर से तीन से चार दिनों का वक्त लगता है। इनको खाने के लिए आजकल चारा और घास नहीं मिल पाता है। ऐसा हम लोगों को पहली बार देखने को मिला है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि लोग कहीं भी नॉनवेज झूठा खाना खाकर फेंक देते हैं। 

Web Title: Goa minister Michael Lobo says stray cattle cow turning non-vegetarian

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे