स्कूल टूर पर वृद्धाश्रम घूमने पहुंची छात्रा को मिली दादी, मां-बाप छिपा रहे थे महीनों से राज 

By पल्लवी कुमारी | Published: August 22, 2018 04:06 AM2018-08-22T04:06:43+5:302018-08-22T04:06:43+5:30

इस पोस्ट को इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी शेयर किया है। उन्होंने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है- शर्म आना चाहिए ऐसे लोगों को। 

Girl meet her granddaughter in old age home on school trip | स्कूल टूर पर वृद्धाश्रम घूमने पहुंची छात्रा को मिली दादी, मां-बाप छिपा रहे थे महीनों से राज 

स्कूल टूर पर वृद्धाश्रम घूमने पहुंची छात्रा को मिली दादी, मां-बाप छिपा रहे थे महीनों से राज 

नई दिल्ली, 22 अगस्त:  सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक स्कूल ड्रेस पहनी छात्रा एक बुजुर्ग महिला के पास बैठे रो रही है। तस्वीर इतनी भावुक है कि कुछ कहानी तो ये खुद ही बयां कर रही है। इस तस्वीर को महिलाओं हक की लड़ाई लड़ने वाली और समाज सेविका अनिता चौहान ने शेयर किया है। 

इनके मुताबिक इस तस्वीर में बुजुर्ग महिला इस छात्रा की दादी है। असल में  बच्ची जिस स्कूल में पढ़ती थी, उस स्कूल ने बच्चों के लिए वृद्धाश्रम का ट्रिप प्लान किया था। बच्चों को ट्रिप में एक वृद्धाश्रम ले जाया गया। जहां एक बच्ची को उसकी दादी मिल गई। 


वृद्धाश्रम में दादी को देखते ही बच्ची उनके सीने से लिपटकर रोने लगी। वहीं दादी भी अपनी पोती को देखकर फूट-फूट कर रोने लगी। वायरल पोस्ट के मुताबिक बच्ची अकसर अपने माता-पिता से दादी के बारे में पूछती थी। बेटी के इस सवाल पर माता-पिता उसे ये बात कह कर शांत करा देते थे कि उसकी दादी अपने किसी रिश्तेदार के पास रहने के लिए चली गईं हैं। दरअसल बच्ची के मां-बाप ही उसकी दादी को वृद्धाश्रम में छोड़कर आए थे। 


इस पोस्ट को इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी शेयर किया है। उन्होंने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है- शर्म आना चाहिए ऐसे लोगों को। 

Web Title: Girl meet her granddaughter in old age home on school trip

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे