पायलट की यूनिफॉर्म पहन कर ये शख्स बेच रहे हैं खाना, जानें वजह

By स्वाति सिंह | Published: November 12, 2020 08:51 PM2020-11-12T20:51:44+5:302020-11-12T20:56:15+5:30

मलेशियाई पायलट अजरीन मोहम्मद जाववी रोज सुबह काम पर जाने से पहले सफेद यूनिफॉर्म और सिर पर अपनी काले रंग की कैप्टन हैट पहनते हैं। 

former malaysian pilot sell Food in uniform, after he lose his job in covid pandemic | पायलट की यूनिफॉर्म पहन कर ये शख्स बेच रहे हैं खाना, जानें वजह

पायलट की यूनिफॉर्म पहन कर ये शख्स बेच रहे हैं खाना, जानें वजह

कोरोना महामारी में अपनी नौकरी से हाथ धोकर एक शख्स आज फूड स्टॉल चलाने को मजबूर हैं। दरअसल, अजरीन मोहम्मद जाववी, जो पेशे से कभी पायलट हुआ करते थे उनकी कोरोना वायरस के चलते उनकी नौकरी चली गई। इसके बाद उन्होंने परिवार के भरन-पोषण की खातिर एक फूड स्टॉल शुरू किया। इसके बाद मलेशियाई पायलट अजरीन मोहम्मद जाववी रोज सुबह काम पर जाने से पहले सफेद यूनिफॉर्म और सिर पर अपनी काले रंग की कैप्टन हैट पहनते हैं। 

हालांकि, वह एयरपोर्ट जाने की बजाय राजधानी कुआला लंपुर के बाहरी इलाके में स्थित अपनी नूडल्स की एक छोटी सी दुकान पर जाते हैं। बता दें कि उन्होंने करीब दो दशकों तक एक पायलट के तौर पर काम किया।

वह 44 साल के हैं। वह उन हजारों कर्मचारियों में से हैं जिन्होंने कोरोना महामारी की वजह से एयरलाइनों के बंद होने के कारण अपनी नौकरी खो दी। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मुझे कुछ आमदनी की जरूरत थी क्योंकि मैं अपनी पिछली कंपनी से निकाला जा चुका था।’ बता दें, वह कुछ वक्त पहले तक ‘मालिंडो एयर’ के मुलाजिम थे। लेकिन इसी महीने कंपनी को मजबूरन अपने कर्मचारियों की छटनी करनी पड़ी।

अपने चार बच्चों और पत्नी की खातिर उन्हें नियमित आमदनी की जरूरत थी। इसलिए उन्होंने फूड बिजनेस का रुख किया और एक फूड स्टॉल खोला, जहां वह लजीज मलेशियाई डिशेज बेचते हैं। खाने के जायका के अलावा उनका पायलट की ड्रेस पहनकर सर्विस देना लोगों यूनिक लगा, जिसके कारण बहुत से ग्राहकों ने Kapten Corner की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और मामला वायरल हो गया।

Web Title: former malaysian pilot sell Food in uniform, after he lose his job in covid pandemic

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे