वायरल वीडियो: महिला ने 1.44 मिनट के रिव्यू में की 'वीरे दी वेडिंग' और स्वरा भास्कर की जबरदस्त धुलाई

By भारती द्विवेदी | Updated: June 8, 2018 14:57 IST2018-06-08T14:57:03+5:302018-06-08T14:57:03+5:30

आंटी का वीडियो शेयर करते हुए लोगों ये लिख रहे हैं- इससे बेहतर रिव्यू उन्होंने नहीं देखा या फिर फिल्म देखने से अच्छा है कि आंटी का रिव्यू देख लें।

Film veere di wedding most hilarious review by her aunty goes viral | वायरल वीडियो: महिला ने 1.44 मिनट के रिव्यू में की 'वीरे दी वेडिंग' और स्वरा भास्कर की जबरदस्त धुलाई

वायरल वीडियो: महिला ने 1.44 मिनट के रिव्यू में की 'वीरे दी वेडिंग' और स्वरा भास्कर की जबरदस्त धुलाई

मुंबई, 8 जून: करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया स्टारर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग क्रिटिसाइज कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक आंटी की वीडियो वायरल हो रहा है। आंटी ने फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का जो रिव्यू दिया है। वो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। आंटी ने अपने रिव्यू में फिल्म को ऐसा धोया है कि अब तक अगर आपने फिल्म नहीं देखी है, तो इस रिव्यू के बाद देखने के बाद जाएंगे भी नहीं। आंटी ने ना सिर्फ फिल्म को बल्कि एक्टिंग को लेकर अभिनेत्री स्वरा भास्कर को भी जमकर क्रिटिसाइज किया है। जिस तरह वो फिल्म को रिव्यू दे रही हैं, आंटी का वो अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। आंटी के इस वीडियो पर अब तक नौ लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

वीरे दी वेडिंग की मास्टरबेशन सीन से समय मिले तो रजिया की गुमनाम कब्र पर जाइये

पहले आप आंटी का रिव्यू देखिए:

हंगामा है क्यों बरपा: स्वरा ने बस समाज को एक आईना ही तो दिखाया था!

आंटी का रिव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आंटी का वीडियो शेयर करते हुए लोगों ये लिख रहे हैं कि इससे बेहतर रिव्यू उन्होंने ने नहीं देखा या फिर फिल्म देखने से अच्छा है कि आंटी का रिव्यू देख लें। 'वीरे दी वेडिंग' एक जून को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को डायरेक्टर शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी चार लड़की दोस्तों की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है। उनकी दोस्ती, ब्रेकअप, रिलेशनशिप को दिखाती ये फिल्म फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें 

Web Title: Film veere di wedding most hilarious review by her aunty goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे