पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को पीटा, दो गुटों में बंटा सोशल मीडिया, कुछ पुलिस के बचाव में तो कइयों का फूटा गुस्सा

By पल्लवी कुमारी | Published: June 17, 2019 05:06 PM2019-06-17T17:06:38+5:302019-06-17T17:06:38+5:30

दिल्ली पुलिस और ऑटो चालक में मारपीट: घटना उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर की है। दिल्ली पुलिस और ऑटो चालक में मारपीट की वीडियो एक युवक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Fight Between Delhi Cops And auto Driver viral some people with delhi police | पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को पीटा, दो गुटों में बंटा सोशल मीडिया, कुछ पुलिस के बचाव में तो कइयों का फूटा गुस्सा

पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को पीटा, दो गुटों में बंटा सोशल मीडिया, कुछ पुलिस के बचाव में तो कइयों का फूटा गुस्सा

Highlightsरविवार (16 जून) की शाम मुखर्जी नगर में टेम्पो ड्राइवर ने पुलिस वेन में टक्कर मार दी। इसके बाद ही ये पूरा विवाद शुरू हुआ।राजौरी गार्डन के विधायक ने लिखा है, ''दिल्ली पुलिस ने गुंडागर्दी की सारी हदें पार की है।

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस और ऑटो ड्राइवर के बीच झड़प की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। दिल्ली पुलिस पर आरोप है कि इन्होंने ऑटो ड्राइवर और उसके  नाबालिग बेटे को पीटा है।  इस घटना के बाद दिल्ली के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने जिस शख्स ने पीटा है उसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि पीड़ित शख्स के पीठ पर कितनी ज्यादा चोट लगी है। घटना के बाद लोग सोशल मीडिया #Delhipolice #MukherjeeNagar के साथ दिल्ली पुलिस की आलोचना कर रहे हैं। लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दिल्ली पुलिस के समर्थन में हैं। कुछ लोगों का कहना दिल्ली पुलिस पर पहले ऑटो ड्राइवर की ओर से हमला किया गया है।

इन हैशटैग के साथ लोग ऑटो ड्राइवर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और दिल्ली पुलिस की आलोचना कर रहे हैं। दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि केन्द्र सरकार दिल्ली पुलिस पर कार्रवाई करें। उन्होंने दिल्ली पुलिस की निंदा भी की है। हालांकि दिल्ली पुलिस का ये भी दावा है कि इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

राजौरी गार्डन के विधायक ने लिखा है, ''दिल्ली पुलिस ने गुंडागर्दी की सारी हदें पार की है। मुखर्जी नगर में ऑटो ड्राइवर गुरजीत सिंह के साथ बिना बात के मारपीट की और उसकी पगड़ी पर पैरों से प्रहार किया है। मैं वीडियो में नज़र आ रहे दिल्ली कर्मियों को सरेआम बेइज़्ज़त करके बरखास्त करने की माँग करता हूँ।''

वहीं, एक यूजर ने लिखा है, अब जरा इस वीडियो के आगे का हिस्सा देखिये। पुलिसवालों ने जब टेम्पो चालक को पकड़ा तो उसका नाबालिग बेटा टेम्पो के पास गया और टेम्पो चलाकर पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी। जिसके बाद पुलिसवालों ने टेम्पो चालक के बेटे को पीटा।

आप भी देखें कुछ ट्वीट 

जानें क्या है पूरी घटना 

रविवार (16 जून) की शाम मुखर्जी नगर में टेम्पो ड्राइवर ने पुलिस वेन में टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों में बहस शुरू हुई। ऑटो ड्राइवर ने ‘कृपाण’ (तलावर) निकाल ली और दिल्ली पुलिस के अफसर पर हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि ड्राइवर खतरनाक ढंग से ऑटो चला रहा था। उसके ऑटो से पुलिसकर्मी की पैर में चोट लगी थी। इसके बाद दर्जनभर पुलिस वाले ड्राइवर पर लात-घूंसे और लाठियां बरसाने लगे। आस-पास के लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसका वीडियो वायरल हो गया है। 

Web Title: Fight Between Delhi Cops And auto Driver viral some people with delhi police

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे