न्यूड होकर इंडोनेशिया के हिंदू मंदिर में घुसने पर गिरफ्तार जर्मन महिला पर्यटक को मेंटल हेल्थ ट्रीटमेंट के लिए भेजा गया

By अनिल शर्मा | Published: May 27, 2023 09:43 AM2023-05-27T09:43:04+5:302023-05-27T09:59:52+5:30

पुलिस ने कहा कि जर्मनी वापस जाने के लिए विमान में सवार होने से इनकार करने के बाद, पर्यटक को बंगली शहर के एक मानसिक अस्पताल भेज दिया गया।

Female german tourist arrested for entering Hindu temple in Indonesia in the nude, sent for mental health treatment | न्यूड होकर इंडोनेशिया के हिंदू मंदिर में घुसने पर गिरफ्तार जर्मन महिला पर्यटक को मेंटल हेल्थ ट्रीटमेंट के लिए भेजा गया

न्यूड होकर इंडोनेशिया के हिंदू मंदिर में घुसने पर गिरफ्तार जर्मन महिला पर्यटक को मेंटल हेल्थ ट्रीटमेंट के लिए भेजा गया

Highlightsइंडोनेशियाई पुलिस का कहना है कि तुशिंकी जिस रिसॉर्ट में ठहरी हुई थीं वहां के अतिथि क्षेत्रों में भी नग्न घूमती थीं।पर्यटक के निर्वस्त्र होने के बाद मंदिर ने पवित्र स्थान को "शुद्ध" करने के लिए एक अनुष्ठान भी आयोजित किया।

इंडोनेशिया के बाली स्थित एक हिंदू मंदिर में न्यूड होकर प्रवेश करने वाली जर्मन महिला पर्यटक को मानसिक स्वास्थ्य उपचार के लिए भेजा दिया गया। महिला पर्यटक को पवित्र स्थान में निर्वस्त्र प्रवेश करने के बाद शुक्रवार गिरफ्तार किया गया था।  इंडोनेशियाई अधिकारियों ने बताया कि 28 वर्षीय दारजा तुशिंकी को मानसिक स्वास्थ्य उपचार के लिए भेजा गया है। 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार,दारजा पर द्वीप पर छुट्टी के दौरान होटल के बिलों का भुगतान नहीं करने का भी आरोप लगा है। घटना का वीडियो भी सामने आया था जिसमें मंदिर में डांसर्स के परफॉर्म करने के दौरान महिला सीढ़ियों से चढ़ती और सुनहरे दरवाज़े को जबरन खोलते दिखी थी। बकौल रिपोर्ट्स, परफॉर्मेंस के लिए टिकट न मिलने पर उसने ऐसा किया था।

यह मामला तब सामने आया है जब देश दुर्व्यवहार करने वाले पर्यटकों के लिए कड़े नियम लागू कर रहा है। समाचार पत्र ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि दक्षिण एशियाई देश में विदेशी आगंतुकों को निर्वासित किए जाने में वृद्धि देखी गई है। पुलिस प्रवक्ता स्टीफानस सताके बायू ने एससीएमपी को बताया, "विदेशी उदास है क्योंकि उसके पास बाली में रहने के लिए पैसे नहीं हैं।"

सोशल मीडिया पर प्रसारित विभिन्न तस्वीरों और वीडियो के अनुसार, महिला को उबुद में सरस्वती हिंदू मंदिर में नर्तकियों के पास नग्न अवस्था में देखा गया था। 28 वर्षीय ने मंदिर के आंतरिक अभयारण्य में प्रवेश करने का प्रयास किया। हालांकि एक सुरक्षा गार्ड ने उसे ऐसा करने से रोक दिया।

इंडोनेशियाई पुलिस का कहना है कि तुशिंकी जिस रिसॉर्ट में ठहरी हुई थीं वहां के अतिथि क्षेत्रों में भी नग्न घूमती थीं। पर्यटक के निर्वस्त्र होने के बाद मंदिर ने पवित्र स्थान को "शुद्ध" करने के लिए एक अनुष्ठान भी आयोजित किया। पुलिस ने कहा कि जर्मनी वापस जाने के लिए विमान में सवार होने से इनकार करने के बाद, पर्यटक को बंगली शहर के एक मानसिक अस्पताल भेज दिया गया।

Web Title: Female german tourist arrested for entering Hindu temple in Indonesia in the nude, sent for mental health treatment

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Germanyजर्मनी