McDonald's fast food chain: थाली से गायब टमाटर!, मैकडॉनल्ड्स ने अधिकांश रेस्तरां में खाने के सामान में इस्तेमाल बंद किया, उपयोगकर्ता बिना टमाटर वाले बर्गर की तस्वीरें साझा कर रहे...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 7, 2023 18:32 IST2023-07-07T18:29:14+5:302023-07-07T18:32:17+5:30

McDonald's fast food chain: मैकडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) ने कहा कि वह ‘फिलहाल टमाटरों पर रोक’ लगाने के लिए मजबूर है और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाकर इस मुद्दे को हल करने का प्रयास कर रही है।

Fast food chain McDonald's stopped using tomatoes in food items restaurants in northern and eastern regions prices gone above Rs 150 per kg Users sharing pictures burgers tomatoes | McDonald's fast food chain: थाली से गायब टमाटर!, मैकडॉनल्ड्स ने अधिकांश रेस्तरां में खाने के सामान में इस्तेमाल बंद किया, उपयोगकर्ता बिना टमाटर वाले बर्गर की तस्वीरें साझा कर रहे...

file photo

Highlightsगुणवत्ता निर्देशों के अनुरूप सब्जियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं। पहचान के अनुरूप हम फिलहाल टमाटर पर रोक लगाने के लिए मजबूर हैं।टमाटर की कमी को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं का दौर जारी है।

McDonald's fast food chain: फास्टफूड शृंखला मैकडॉनल्ड्स ने टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच देश के उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्रों के अपने अधिकांश रेस्तरां में खाने के सामान में टमाटर का इस्तेमाल बंद कर दिया है। कुछ जगहों पर टमाटर के दाम 150 रुपये प्रति किलो से भी ऊपर हो गए हैं।

हालांकि कंपनी ने कहा है कि अच्छी गुणवत्ता के टमाटर उपलब्ध नहीं होने के कारण वह खाने के सामान में इसका उपयोग नहीं कर रही है। मैकडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) ने कहा कि वह ‘फिलहाल टमाटरों पर रोक’ लगाने के लिए मजबूर है और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाकर इस मुद्दे को हल करने का प्रयास कर रही है।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “कुछ क्षेत्रों में मौसमी फसल संबंधी समस्याओं के कारण, हमारे गुणवत्ता निर्देशों के अनुरूप सब्जियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं। अपने ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता के उत्पाद देने की अपनी पहचान के अनुरूप हम फिलहाल टमाटर पर रोक लगाने के लिए मजबूर हैं।”

बर्गर जैसे कुछ लोकप्रिय उत्पादों में टमाटर की कमी को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं का दौर जारी है। सोशल मीडिया उपयोगकर्ता बिना टमाटर वाले बर्गर की तस्वीरें साझा कर रहे हैं। कुछ लोगों ने मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां पर लगाए गए नोटिस को भी साझा किया जिसमें ग्राहकों को टमाटर की अस्थायी अनुपलब्धता के बारे में सूचित किया गया है।

मैकडॉनल्ड्स के प्रवक्ता ने ग्राहकों को आश्वासन देते हुए कहा, “हम यह बात दोहरा रहे हैं कि ऐसा कीमतों में उछाल के कारण नहीं हुआ है। यह हमारे गुणवत्ता मानकों के अनुरूप टमाटर नहीं मिलने के कारण हुआ है।” उन्होंने यह भी कहा कि ‍पंजाब-चंडीगढ़ क्षेत्र के रेस्तरां में टमाटर से बनने वाले खाद्य पदार्थ ग्राहकों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

इन क्षेत्रों में खाने के सामान में टमाटर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है। उत्तर और पूर्वी भारत में मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां का परिचालन फ्रेंचाइजी के रूप में कनॉट प्लाजा रेस्टुरेन्ट्स प्राइवेट लि. (सीपीआरएल) कर रही है। वहीं दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में मैकडॉनल्ड्स के रेस्तरां का परिचालन दूसरी फ्रेंचाइजी कंपनी वेस्टलाइफ ग्रुप कर रही है।

Web Title: Fast food chain McDonald's stopped using tomatoes in food items restaurants in northern and eastern regions prices gone above Rs 150 per kg Users sharing pictures burgers tomatoes

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे