वोट डालने के 2 घंटे बाद उंगली से स्याही का निशान गायब, फराह खान अली ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल
By रजनीश | Updated: April 29, 2019 19:11 IST2019-04-29T19:11:33+5:302019-04-29T19:11:33+5:30
फराह खान अली बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी हैं और जानी-मानी जूलरी डिजाइनर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर सामाजिक सरोकारों पर अपनी राय खुलकर रकने की वजह से अकसर ट्रोल हो जाती हैं।

फराह खान अपने ट्रोलर्स को करारे जवाब देती हैं।
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया। इस चरम में 9 राज्यों की 72 सीटों के लिए मतदान सम्पन्न हुआ। दिनभर लोगों की निगाहें मुंबई पर टिकी रही क्योंकि यहां मतदान केंद्रों पर सितारों की चमक दिखती रही। इन सितारों ने मतदान के बाद सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किया साथ ही लोगों से मतदान करने के लिए अपील भी किया। इन्हीं सितारों के बीच सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली फराह खान अली ने अब अंगुली पर लगने वाली स्याही को लेकर ही सवालिया निशान लगाते हुए ट्वीट कर दिया...
फराह खान अली ने एक फोटो ट्वीट कर बताया कि वोट डालने के दो घंटे के भीतर ही अंगुली पर लगी स्याही आसानी से उतर गई यह कैसे? इससे पहले भी कई लोग सोशल मीडिया पर इस सवाल को उठा चुके हैं।
फराह खान अली ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए ट्वीट किया- 'प्रिय चुनाव आयोग, मैंने 2 घंटे पहले ही वोट डाला था और मेरी अंगुली की स्याही आसानी से उतर गई है। यह कैसे संभव हो सकता है। संजय मुझे भरोसा है कि आपकी भी उतर गई होगी।'
फराह खान अली ने पहले तो वोट डालते ही अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर किया था। उसके बाद दूसरी फोटो डालते हुए फराह ने बताया कि इस फोटो में उनकी अंगुली की स्याही गायब है। इस तरह फराह खान ने ये बताने की कोशिश की है, अंगुली पर लगाई जाने वाली स्याही आसानी से छूट जा रही है। जबकि यह स्याही आसानी से छूटने वाली नहीं है।
हालांकि लोगों ने इस बात के लिए फराह खान अली (Farah Khan Ali) को ट्रोल भी किया और उन्होंने ट्रोलरों को जवाब भी दिया। फराह खान अली बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी हैं और जानी-मानी जूलरी डिजाइनर हैं। सामाजिक मुद्दों पर सोशल मीडिया में खुलकर अपनी राय रखती हैं। इसके चलते कई बार ट्रोलर के निशाने पर भी आ जाती हैं लेकिन फराह ट्रोलर्स को करारे जवाब भी देती हैं।