फोनी ने 4 सेकंड में उड़ाई एम्स हॉस्टल की छत, वीडियो हुआ वायरल

By रजनीश | Updated: May 3, 2019 18:21 IST2019-05-03T18:21:21+5:302019-05-03T18:21:21+5:30

गृहमंत्रालय ने देश के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान फानी के कहर की आशंका पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है। कंट्रोल रूम के जरिए राहत और बचाव कार्य का संचालन किया जा रहा है।

Fani batters AIIMS Bhubaneswar building, rips off hostel roof | फोनी ने 4 सेकंड में उड़ाई एम्स हॉस्टल की छत, वीडियो हुआ वायरल

साल 1999 के सुपर चक्रवात में 10,000 लोगों की जान चली गई थी।

ओडिशा में फोनी तूफान ने कहर मचा रखा है। इस तूफान ने भुवनेश्वर में एम्स के हॉस्टल की छत उड़ा दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शुक्रवार का है। पीआईबी के डायरेक्टर जनरल शितांग्शु कर ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि हवा इतनी तेज है कि एम्स भुवनेश्वर के हॉस्टल की छत उड़ गई।

एम्स के अंडरग्रेजुएट हॉस्टल की छत के अलावा तूफान की वजह से कई पानी की टंकियां टूट चुकी हैं और कई एयरकंडीश्नर खराब हो चुके हैं। तूफान आपने साथ कई पेड़ और झोपड़ियां उड़ा ले गया। इस चक्रवाती तूफान ने अपना कहर सुबह आठ बजे से मचाना शुरू किया। अच्छा ये रहा कि पहले से ही तूफान की सूचना मिल जाने के कारण ज्यादा खतरे वाले कम से कम 11 तटीय जिलों से करीब 11 लाख लोगों को गुरुवार तक हटा लिया गया था। 

इससे पहले साल 1999 के सुपर चक्रवात में 10,000 लोगों की जान चली गई थी। उसने ओडिशा में जमकर तबाही मचाई थी। फोनी को सबसे खतरनाक चक्रवाती तूफान कहा जा रहा है।  



 

इन सभी 11 तटीय जिले की दुकानें, निजी और सरकारी कार्यालय सुरक्षा और सावधानी को ध्यान में रखते हुए बंद किए गए हैं। गृहमंत्रालय ने देश के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान फानी के कहर की आशंका पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है। कंट्रोल रूम के जरिए राहत और बचाव कार्य का संचालन किया जा रहा है। लोग कंट्रोल रूम को फोन कर मदद मांग सकते हैं। जिसका नंबर है-1938 है।

Web Title: Fani batters AIIMS Bhubaneswar building, rips off hostel roof

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे